Homeरायगढ़बरमकेला पुलिस ने मोटर सायकल के चोर गिरोह को भेजा जेल

बरमकेला पुलिस ने मोटर सायकल के चोर गिरोह को भेजा जेल

बरमकेला। जिला सारंगढ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले में जुआ, सट्टा, चोरी, नकबजनी, अवैध शराब में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश करते आ रहे हैं तथा कार्यवाही करने का दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल, उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के कुशल मार्गदर्शन में थाना बरमकेला क्षेत्र में हुए मोटर सायकलो की चोरी के सबंध में लगातार पतासाजी की जा रही थी जो थाना चंद्रपुर में दिनांक 12.08.24 को गिरफ्?तार आरोपी राजा खान निवासी ग्राम कोड़पाली से जाकर पूछताछ करने पर बरमकेला क्षेत्र में मोटर सायकलो की चोरी कर रामाशंकर सिदार पिता शुकलाल सिदार उम्र 28 साल निवासी खडगांव थाना धरमजयगढ जिला रायगढ छ0म0 को तथा गोवर्धन सिदार पिता खैरा सिदार उम्र 33 वर्ष साकिन ग्रांम कंटगखार थाना कांसाबेल जिला जशपुर छ0म0 हाल मुकाम ग्राम खडग़ावं थाना धरमजयगढ जिला रायगढ छ0ग0 को बोरी किए गए कुल 21 नग मोटर सायकल को बेचने के लिए देना बताने पर दिनांक 04.09.2024 को सउनि विजय गोपाल थाना प्रभारी थाना बरमकेला द्वारा हमराह स्टाफ प्र0आर0 विजय यादव, आर0 दिनेश चौहान, मिनकेतन पटेल, कन्हैया चौहान के ग्राम खडगांव धरमजयगढ जाकर उपरोक्त आरोपियों के घर में दबिश देकर पकडक़र कढ़ाई से पूछताछ करने पर राजा खान से जान पहचान होना और राजा खान के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मोटर सायकलो की चोरी कर बेचने के लिए देना बताने पर आरोपी रामाशंकर सिदार के कब्जे से 14 नग मोटर सायकल रूपए कुल जूमला 9,10,000 रूपए की मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियो को दिनांक 05.09.24 को निष्क कर म्याधिक रिमांड पर भेजी गई है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read