
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह सचिव श्याम जायसवाल ने बताया कि 9 जुलाई को संयुक्त ट्रेड यूनियन काउंसिल के आह्वान पर 17 सूत्री मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय हड़ताल का आह्वान किया गया है।
संयुक्त ट्रेड यूनियन काउंसिल के समर्थन में रायगढ़ में भी ट्रेड यूनियन काउंसिल ने विरोध प्रदर्शन एवं सभा आयोजित किया है. स्थानीय जीवन बीमा निगम कार्यालय सक्ति गुड़ी चौक पर प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक धरना प्रदर्शन कर नवीन श्रम कानूनो सहित केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन में ट्रेड यूनियन काउंसिल, बिलासपुर डिविजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन, दवा प्रतिनिधि संघ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ बीएसएनएल इंप्लाइज, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, किसान सभा, जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के साथी, पेंशनर्स संग़ठनों के साथी शामिल होंगे. ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ के अध्यक्ष कामरेड गणेश कछवाहा उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह सचिव श्याम जायसवाल कोषाध्यक्ष सुनील मेघमाला, एवं बिरादराना संगठन के सभी नेतृत्वकारी साथियों ने रायगढ़ के श्रमिक वर्ग और मेहनती अवाम, कर्मचारी साथी,आम नागरिक बंधुओ से धरना प्रदर्शन सभा में शामिल होकर हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है.