Homeरायगढ़बस की चपेट में आकर साइकिल सवार बुजुर्ग की मौके पर ही...

बस की चपेट में आकर साइकिल सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत

धरमजयगढ़ कॉलोनी की घटना, चालक पर नशे में वाहन चलाने का आरोप

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
धरमजयगढ़ खरसिया मुख्य मार्ग पर स्थित धरमजयगढ़ कालोनी से लेकर बायसी तक की सडक़ पर इन दिनों एक के बाद एक दुर्घटना की घटनाएं सामने आ रही हैं। रविवार सुबह तकरीबन 11 बजे बस ने एक साइकिल चालक बुजुर्ग को बस के लापरवाह चालक ने सामने से टक्कर मार दी जिससे साइकिल चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

जानकारी अनुसार हनुमान ट्रेवल्स की बस खरसिया से पत्थलगांव की ओर जशपुर जा रही थी। सुबह 11 बजे के लगभग धरमजयगढ कालोनी के पास एक साइकिल सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। घटना से स्थानीय लोगों में भरी आक्रोश ब््याप्तहै। स्थानीय लोगों के बताये अनुसार बस चालक पूरी तरह नशे में धुत्त था। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। मृतक का नाम धर्मजयगढ़ कालोनी निवासी मनोरंजन दास उम्र तकरीबन 70 वर्ष बताया जा रहा है। धर्मजयगढ़ पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read