
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। बाइक सवार तीन युवकों की मोटर सायकल पेड़ से टकरा जाने की घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने आने वाले ग्राम बिजना निवासी तीन युवक आकाश चौहान 19 साल, चूड़ामणि मांझी 26 साल के अलावा सुधम चौहान एक ही मोटर सायकल में सवार होकर पास के ही गाँव रावणगुणा में मेला देखने गए हुए थे। इस दौरान घर वापसी के समय बाइक चला रहा युवक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बाइक सीधे पेड़ से जा टकराई। इस घटना में मौके पर ही आकाश चौहान 19 साल और चूड़ामणि मांझी 26 साल की दर्दनाक मौत हो गई वहीं सुधम चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया है।
आज सुबह गाँव के ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तमनार थाने की पुलिस को इस घटना से अवगत कराया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को पीएम के लिए भेजते हुए गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज जारी है।