
क्रांतिकारी संकेत न्यूज
रायगढ़। शहर में इन दिनों गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। वैसे तो यह गुंडागर्दी पूर्व सरकार में भी रही है लेकिन इन दिनों रायगढ़ शहर में बढ़ती हुई गुंडागर्दी को भाजपा नेता का संरक्षण देना माना जा रहा है। बताया जाता है कि पिछले दिनों कोतरा रोड क्षेत्र मे गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें बढऩे का कारण 2-3 युवा भाजपा नेता माने जा रहे हैं। इस युवा भाजपा नेता का पैतृक निवास धरमजयगढ़ क्षेत्र है। जहां इस नेता के पूर्वजों ने अपने व्यवहार और चरित्र से काफी नाम कमाया लेकिन अब उस नाम को यह भाजपा नेता मटियामेट कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व कोतरारोड क्षेत्र में रहने वाले बंटी शर्मा से जबरन चंदे की मांग पर कुछ गुंडों ने मारपीट की। सामान्य बात कहकर बंटी शर्मा ने उस मामले को जाने दो कहकर छोड़ दिया लेकिन फिर दूसरे दिन उन गुंडों ने अपने साथियों के साथ आ रहे बंटी शर्मा को रोक लिया और कार से उतारकर उसके साथ बेतहाशा मारपीट करने लगे। जब इतने से मन नहीं भरा तो उसे दौड़ाकर पीटे तो वह अपने दोस्त शुभम के घर घुस गया। इसके बाद भी उन गुंडों का मन नहीं भरा तो वे शुभम के घर में घुसकर मारपीट किए। बंटी को मारने के लिए चाकू आदि भी निकाल लिए थे। शुभम के घर के सदस्यों ने विरोध किया। इस पर भी वे लडक़े रात को घर में घुसकर अपने गुंडे होने का परिचय दिया। ऐसे में बंटी शर्मा के द्वारा पुलिस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें आरोपीगण आदि के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया। इस प्रकार के गुंडों के लिए भाजपा नेता का थाने जाना गुंडागर्दी को बढ़ावा देना ही माना जाएगा।
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि इस तरह के फोन आने से या नेताओं के समर्थन से उन पर जबरन दबाव बनाने की कोशिश की जाती है। लेकिन भला हो पुलिस का की वो दबाव में नहीं आई। इधर यह भाजपा नेता खुद को बड़े नेताओं का करीबी बताते हंै। इससे इस नेता का भविष्य क्या होगा यह तो पता नहीं लेकिन भाजपा के बड़े नेताओं की बदनामी यह नेता जरूर करवा देगा। यह भाजपा नेता प्रारंभ मे एबीव्हीपी का पदाधिकारी रहा है। वर्तमान में भाजपा संगठन में पद पर है। यह शहर शांतिप्रिय एवं व्यापारियों का शहर है। ऐसे में गुंडे मंवालियों को सत्ता सरकार से जुड़े हुए नेता के द्वारा बढ़ावा देना भाजपा के छवि को खराब करना है। अब देखना यह है कि जिन बड़े नेताओं से जुड़े होने का दावा यह पुछल्ला और चापलूसी नेता करते रहता है उन बड़े नेताओं का क्या रूख रहता है। शहर में इस बात की चर्चा जोरों पर है। बहरहाल कोतवाली पुलिस ने इन गुंडों को गिरफ्तार किया है तथा कोर्ट के सामने पेश करने का निर्णय लिया है।