Homeरायगढ़भू-माफियाओं की गुंडई, ग्राम धनागर में आधा दर्जन आदिवासियों के मकानों पर...

भू-माफियाओं की गुंडई, ग्राम धनागर में आधा दर्जन आदिवासियों के मकानों पर चलवा दिया बुलडोजर

उमेश पटेल की दखल के बाद कोतरा रोड पुलिस ने लिखी रिपोर्ट

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
रायगढ़ के भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें न तो प्रशासन का भय है और न न्यायालय का। कोर्ट में मामला होने के बाद भी ग्राम धनागर के आधा दर्जन आदिवासियों के मकानों पर दिनदहाड़े बुलडोजर चलवाकर उन्हें बेघर कर दिया। जब पीडि़त मामले की शिकायत लेकर कोतरा रोड थाने पहुंचे, तो उन्हें यहां सभी उनके आवेदन की पावती देकर बैरंग लौटा दिया। खरसिया विधायक उमेश पटेल के हस्तक्षेप व एसपी के निर्देश के बाद गुरुवार को कोतरा रोड पुलिस ने पीडि़तों को बुलवाकर उनकी शिकायत लिखी।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

यह सनसनीखेज मामला रायगढ़ से सटे धनागर का है। यहां पर करीब आधा दर्जन आदिवासियों के घर को दिनदहाड़े बुलडोजर से गिरा दिया गया। इतना ही नहीं उन आदिवासियों का घर तो उजड़ा ही मगर न्याय के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ा। शिकायत के लिए पहुंचे पीडि़त आदिवासी को कोतरा रोड थाने ने एक पावती देकर बैरंग भेज दिया। इस मामले में पीडि़तों ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच में गोपाल अग्रवाल और निखिल अग्रवाल एक कार में आए। अपने साथ एक जेसीबी और करीब दर्जन उनके गुर्गे भी थे। पीडि़तों ने बताया कि उनके घर की महिलाओं को बलात्कार तक की धमकी दी गई। उन्हें पीटा गया और घसीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। उनको अपने घर के सामान निकालने के भी मोहलत नहीं दी गई। इसके बाद जेसीबी से उनके घर को उनकी आंखों के सामने ही तोड़ दिया गया। पुलिस ने भी उनके साथ नहीं दिया। कोतरा रोड थाने में शिकायत के लिए गए मगर उसे समय उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसके बाद में न्याय की आस में आदिवासी खरसिया विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल के दर पर पहुंचे। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात की। एसपी के दखल के बाद कोतरा रोड थाने में गुरुवार को उनकी सुनवाई हुई और पीडि़त आदिवासियों को बुलाकर उनकी शिकायत लिखी गई। 

तहसील आफिस से नोटिस दिलवा, कर रहे परेशान
इस मामले में पीडि़त आदिवासियों ने आवेदन में बताया कि वे पिछले दशको से पीढ़ी दर पीढ़ी वहां निवास कर रहे हैं उनकी जमीन को अपनी बात कर गोपाल अग्रवाल के द्वारा तहसील ऑफिस से नोटिस दिलवा कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। 25 तारीख को उन्हें कोर्ट से 30 तारीख की तारीख मिली थी। मगर इस बीच ही दबंगई दिखाते हुए बुलडोजर से उनके मकान को गिरा दिया गया।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read