Homeरायगढ़बिजनेस कोच डॉ.विवेक बिंद्रा 23 फ़रवरी को आयेंगे रायगढ़

बिजनेस कोच डॉ.विवेक बिंद्रा 23 फ़रवरी को आयेंगे रायगढ़

जेसीआई रायगढ़ सिटी के कार्यक्रम में होंगे शामिल

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा आगामी दिनांक 23 फ़रवरी 2025 रविवार 3 बजे से एक कार्यक्रम जिंदल ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है जिसमें मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच, डॉ. विवेक बिंद्रा रायगढ़ आयेंगे। डॉ. बिंद्रा जी बिजनेस, जीवन और सफलता के बारे में अपनी अमूल्य जानकारियां देंगे। उनकी प्रेरक कहानियों और विचारों से आप अपनी जिंदगी में नई ऊर्जा पाएंगे। इस इवेंट में आप कई सफल लोगों से मिलेंगे और अपने नेटवर्क को बढ़ा सकेंगे। डॉ. बिंद्रा जी के सेशन आपके व्यक्तिगत विकास में भी मदद करेंगे।

विवेक बिंद्रा, जो एक प्रसिद्ध बिजनेस कोच और मोटिवेशनल स्पीकर हैं, पहली बार रायगढ़ शहर में आ रहे हैं और जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा आयोजित किए जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष JFS आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी) जी के नेतृत्व में किया जा रहा है। उक्त सेमिनार में भाग लेने के लिए संस्था के ऊर्जावान सदस्य इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी सक्षम सिंघल हे (8752888889) 9907351232,7828717363 संपर्क करें। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सीए अमन मित्तल ने दी।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read