Homeरायगढ़कार्डिनल कप सीजन 8 का शुभारंभ, पार्षद 11 ने पत्रकार 11 को...

कार्डिनल कप सीजन 8 का शुभारंभ, पार्षद 11 ने पत्रकार 11 को हराया

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
रायगढ़ स्टेडियम में गुरूवार शाम कार्डिनल रोटी बैंक के बैनर तले ओपी जिंदल कार्डिनल कप सीजन 8 का आगाज हुआ। जिले के सबसे बड़े फ्लड लाइट किक्रेट टूर्नामेंट को खेलने के लिए दूसरे राज्य से भी टीमें आई हैं। इस बार कुल 32 मैच होंगे और फाइनल मैच 9 मार्च को होगा।

ओपी जिंदल कार्डिनल कप सीजन 8 के उद्घाटन मौके पर मुख्य अतिथि द्वय कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल थे। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और कार्डिनल कप के संरक्षक विवेक रंजन सिन्हा, जेएसपी के वाइस प्रेसिडेंट संजीव चौहान, एमएसपी रायगढ़ के प्रेसिडेंट वीर सेन सिंह, जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिंदल सीएसआर से रोचक भारद्वाज, संजीवनी नर्सिंग होम के संचालक तरूण अग्रवाल, पूर्व क्रिकेटर रामचंद्र शर्मा रहे। उद्घाटन सत्र के सूत्रधार राजेश डेनियल रहे।

पत्रकार इलेवन को पार्षद इलेवन ने हराया
ओपी जिंदल कार्डिनल कप सीजन 8 की शुरुआत सद्भावना मैच से हुई जो पत्रकार 11 और पार्षद 11 के बीच हुआ। पत्रकार 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवर में 55 रन बनाया। कप्तान रामचंद्र शर्मा और मोहसिन खान ओपनिंग करने आए। मोहसिन खान ने 10 रन 14 गेंद में 1 चौके की मदद से बनाए, रामचंद्र शर्मा ने 13 गेंद में 8 रन बनाए। अमन शर्मा ने 3 गेंद में 5 रन तो नंदकुमार पटेल ने 11 गेंदों में 8 रन बनाए।

56 रनों का पीछा करने उतरी पार्षद 11 की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट लिए वार्ड 28 के पार्षद अक्षय कुलदीप और सामी ने 32 रन जोड़े। कप्तान मुक्तिनाथ बबुआ ने भी दो शानदार चौके लगाए। संदीप क्षत्रिय ने शानदार छक्का जड़ा। इस तरह पार्षद 11 ने 6.1 ओवर में 7 विकेट से मैच जीत लिया। पत्रकार 11 की ओर से अमित गुप्ता, अभिषेक उपाध्याय, विपिन मिश्रा, सत्यजीत घोष, नरेंद्र मेहर, नीरज तिवारी, संतोष साहू, जितेंद्र मेहर और प्रमोद साहू टीम में थे। वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन टीम मैनेजर की भूमिका में थे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read