
रायगढ़। नवरात्रि के आगमन पर शहर के प्रत्येक कालोनी व मुहल्ले में माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों की प्रतिदिन पूजा-अर्चना होती है | धीरे-धीरे यह एक अच्छे उत्सव में परिवर्तित होता चला जाता है | आयोजन के इस क्रम में ग्रीन व्यू कालोनी खैरपुर में जहाँ प्रथम दिन बच्चों के द्वारा गणेश वन्दना की प्रस्तुति हुई | तो द्वितीय दिवस की संध्या पर संबलपुरी नृत्य का भव्य प्रदर्शन हुआ |
श्रीमती सुजाता नायक के कुशल निर्देशन में ग्रीन व्यू कालोनी की श्रीमती सोमी सिंह, सुमन श्रीवास्तव, विचित्रा, रश्मि, स्मृतिलेखा, मोना शर्मा, ममता श्रीवास्तव, शांति मोहंती, रेखा सिंह, रीमा सिंह, मीनू श्रीवास्तव, सोनी, सुनीता सिंह, शिवांगी आदि महिलाओं ने उड़िया भाषा के गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया | जिसकी कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने करतल ध्वनि से सराहना की | नवरात्रि के दूसरे दिन गीत-नृत्य संध्या का आयोजन श्रीमती सुजाता मजुमदार के एकल ओडिसी नृत्य से प्रारम्भ हुआ | कालोनी सोसायटी ने माता के दरबार में प्रतिदिन कोई न कोई आयोजन रखा है | जिसमें जागरण, बच्चों के खेल व भण्डारा आदि प्रमुख हैं |