
क्रांतिकारी न्यूज़ रायगढ़ शुक्रवार / नामांकन वापसी के आवेदनों पर चर्चा हेतु बुधवार, 26 मार्च 2025 को संध्या निर्वाचन समिति की बैठक मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा, बालकृष्ण दानी, रमेश गाँधी, के सी माहेश्वरी, महावीर तालेडा, अनिल कुचेरिया, संजय देशमुख, संजय जोशी, अमित वर्मा, मनोज शर्मा उपस्थित थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली द्वारा संध्या 6 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है … देखिये पूरी लिस्ट..

निर्वाचन समिति ने स्पष्ट किया है कि चूंकि 3 जिलों में मतदान होना बाकी है अतः मतदान और मतगणना संपन्न होने तक आचार संहिता लागू है एवं जिन पदों पर केवल एक एक प्रत्याशी है वे भी निर्वाचन समिति द्वारा मतगणना उपरांत प्रमाण पत्र जारी किए जाने तक अभी प्रत्याशी ही हैं और स्वयं को “निर्विरोध निर्वाचित” लिखकर प्रचार प्रसार न करें।


