Homeरायगढ़बड़े भवनों और फायर सेंसेटिव स्थानों की करें जांच, कलेक्टर-एसपी ने लॉ...

बड़े भवनों और फायर सेंसेटिव स्थानों की करें जांच, कलेक्टर-एसपी ने लॉ एंड ऑर्डर पर ली समीक्षा बैठक

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने जिले में अधिकारियों की बैठक ले कर लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

बैठक में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिला सेनानी से कहा कि पिछले कुछ सालों में रायगढ़ शहर और जिले में जहां आग लगने की घटना सामने आई हैं ऐसी जगहों का एक बार पुन: निरीक्षण करें, फायर सेंसेटिव भवनों का भी मुआयना कर वहां आग बुझाने के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी रखें। उन्होंने बड़े भवनों में भी आग बुझाने की तैयारियों की समीक्षा के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि अगले कुछ दिनों में बड़े त्यौहार है। इस दौरान लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था को लेकर सभी अधिकारी अलर्ट रहें और अपनी समुचित तैयारी रखें। उन्होंने जिले के उद्योगों में बाहर से आने वाले श्रमिकों के जानकारी नियमित अंतराल में उद्योगों से लेने और उसके सत्यापन के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में नियमित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने असामाजिक तत्वों और अशांति फैलाने वालों की पहचान कर आवश्यक प्रतिबंधात्मक और बॉउंड ओवर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री गोयल ने सड़कों पर अवैध पार्किंग और ओवरलोडिंग पर हुई कार्रवाई की जानकारी ली। डीएसपी ट्रैफिक ने बताया कि पिछले दो माह में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत करीब 60 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। इसी प्रकार आरटीओ के द्वारा लगभग 3.40लाख रुपए का जुर्माना वाहनों पर लगाया गया है। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि वाहनों की जांच नियमित रूप से होनी चाहिए। जुर्माने के साथ लोगों को जागरूक कार्यवाही बेहद जरूरी है। उन्होंने हाइवे में सड़क किनारे मालवाहक ट्रकों के रात में पार्किंग को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इन ट्रकों की ट्रॉलियों के पिछले हिस्से में अनिवार्य रूप से रेडियम पट्टियां लगाने के निर्देश दिए। जिससे रात के अंधेरे में वाहनों के टकराने से होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी। इसके लिए उन्होंने विशेष रूप से ट्रांसपोर्टर्स की बैठक लेने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रवि राही, एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम, एसडीएम खरसिया डॉ.प्रियंका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश गोलछा, एसडीएम धरमजयगढ़ श्री धनराज मरकाम, एसडीएम घरघोड़ा श्री रमेश मोर, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, एसडीएम लैलूंगा सुश्री अक्षा गुप्ता, डीएसपी ट्रैफिक श्री उत्तम प्रताप सिंह, डीएसपी मुख्यालय श्री सुशांतो बनर्जी, डीएसपी उन्नति ठाकुर, समस्त तहसीलदार, थाना प्रभारी तथा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
गर्मियों में ट्रक चालकों के लिए उद्योगों में पेयजल और कूलर पंखे की व्यवस्था
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि गर्मियों के दौरान कई बार ट्रक ड्राइवर अनलोडिंग की बारी का इंतजार करते हुए केबिन में ही रुक जाते हैं। अनलोडिंग प्वाइंट पर उनके पेयजल, रुकने का कोई इंतेजाम नहीं होता है। ऐसे में ट्रक ड्राइवर की तबीयत बिगड़ती है। पिछले वर्ष इस प्रकार की घटनाओं से कुछ ड्राइवर्स की मौत भी हो गई थी। ऐसे मामले नहीं आए इसके लिए उद्योगों में ट्रक ड्राइवर्स के लिए पेयजल, ओआरएस, रुकने के लिए व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने कहा कि उद्योगों से बात कर हाइवे पर कुछ स्थानों में वाटर पॉइंट भी बनाए जाएं। जहां पानी के साथ ओआरएस की भी व्यवस्था हो। उन्होंने घरघोड़ा मार्ग के साथ विशेष रूप से हमीरपुर और झारसुगुडा हाइवे पर भी ऐसी व्यवस्था के लिए उद्योगों से समन्वय के निर्देश दिए।
ब्लड बैंक में हमेशा उपलब्ध हो पर्याप्त ब्लड यूनिट
कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट की उपलब्धता के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित ब्लड बैंक्स में ब्लड यूनिट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। जिससे मरीजों को आपातकालीन स्थिति में भटकना न पड़े। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप निर्देशित करते हुए कहा कि रेडक्रॉस से समन्वय करते हुए नियमित रूप से ब्लड डोनेशन कैंप करवाएं।
नशा मुक्ति केंद्र से डिस्चार्ज लोगों से रखें नियमित संपर्क
कलेक्टर श्री गोयल ने समाज कल्याण विभाग को नशा मुक्ति केंद्र का लाभ लेकर डिस्चार्ज हुए लोगों से नियमित संपर्क रख यह देखने के लिए कहा कि कहीं वे फिर से नशे की गिरफ्त में तो नहीं आ रहे। इस प्रकार की स्थिति में उनकी काउंसलिंग करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गोयल ने इसके साथ अवैध नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल स्टोर्स से नशीली दवाएं बिना डॉक्टर के पर्ची के अवैध रूप से बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई नियमित रूप से करने के निर्देश दिए।
गर्मियों में लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग रखे समुचित तैयारी
कलेक्टर श्री गोयल ने स्वास्थ्य विभाग को गर्मी के मौसम में लू सहित अन्य मौसमी बीमारियों से पीडि़तों के त्वरित राहत के लिए समुचित तैयारी रखने के निर्देश दिए। गांवों में मितानिनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और लू से बचने और बीमार पडऩे पर सही इलाज लेने के प्रेरित करने के निर्देश दिए।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read