Homeरायगढ़खाद्य पदार्थों की बिक्री में हो स्वच्छता और गुणवत्ता, नियमित रूप से...

खाद्य पदार्थों की बिक्री में हो स्वच्छता और गुणवत्ता, नियमित रूप से करें जांच : कलेक्टर

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर खाने-पीने के सामग्री विक्रय वाले स्थानों में स्वच्छता का पर्याप्त ध्यान रखा जाए, खाद्य पदार्थों में शुद्धता और गुणवत्ता हो और किसी भी प्रकार के अमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री न हो। इसके लिए उन्होंने खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और नगरीय निकाय के अधिकारियों को नियमित रूप से जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

कलेक्टर गोयल ने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था के लिए सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं पीएचई को भी अपनी विभागीय तैयारी रखने के निर्देश दिए। जिससे कहीं पेयजल आपूर्ति में समस्या आती है तो उसे तत्काल दुरुस्त किया जा सके।
फॉर्मर रजिस्ट्रेशन प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री गोयल ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को इसकी लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से मुकडेगा और लैलूंगा तहसील में प्रगति के लिए ध्यान देने के निर्देश दिए। अपार आईडी बनाने के शेष कार्य को भी शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री गोयल ने सीएम जनदर्शन, पीजीएन पोर्टल और कलेक्टर जनदर्शन में आने वाले आवेदनों के निराकरण की स्थिति के बारे में विभागवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अब निर्वाचन कार्यक्रम समाप्त हो चुके हैं ऐसे में आवेदनों के निराकरण में तेजी आनी चाहिए।

आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री गोयल ने मृत लोगों की जानकारी अपडेशन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर से मृत लोगों की प्राप्त जानकारी को डेथ सर्टिफिकेट से वेरिफाई कर जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने बिना तारपोलिन ढकें और ओवरलोडिंग वाले वाहनों पर कार्रवाई के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि नियमित रूप से ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करें। कलेक्टर श्री गोयल ने खाद्य अधिकारी से शत-प्रतिशत ई-केवायसी के संबंध में जानकारी ली।
इस अवसर पर एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, प्रशिक्षु आईएफएस श्री नवीन कुमार, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पीएम सूर्यघर योजना का व्यापक स्तर पर करें प्रचार
कलेक्टर श्री गोयल ने पीएम सूर्यघर योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। ईई सीएसपीडीसीएल ने बताया कि करीब 70 लोगों के घरों में इंस्टालेशन कर लिया गया है। 850 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं जिस पर कार्यवाही चल रही है। कलेक्टर श्री गोयल ने योजना का जमीनी स्तर पर समुचित प्रचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह योजना लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। इस योजना के लाभार्थियों को भी दूसरों के साथ साझा करें जिससे वे योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित हों।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read