Homeरायगढ़सरिया की सरकारी दुकानों पर अवैध कब्ज़ा व निर्माण, साप्ताहिक बाजार के...

सरिया की सरकारी दुकानों पर अवैध कब्ज़ा व निर्माण, साप्ताहिक बाजार के शेड पर भी कब्ज़ा, खाली करवाने में सीएमओ विफल

सरिया। नगर पंचायत सरिया का सर्व सुविधायुक्त बस स्टैंड जनता को आज से 11 साल पहले समर्पित हुआ था, बस स्टैंड में अटल व्यवसायिक परिसर योजना के तहत 15 दुकाने भी निर्मित हुई। दस साल पहले नीलामी प्रक्रिया के तहत 7 दुकानों को आबंटित किया गया, लेकिन अनुबंध की कार्यवाही आज तक पूरी नहीं की गई। विगत सात सालों से पहले 6 अब तीन दुकानों 5,8,9 नंबर की दुकानों पर अवैध कब्ज़ा,अवैध निर्माण, अवैध धंधा होटल व्यवसाय की आड़ में बेखौफ चल रहा है, साप्ताहिक बाजार के सेड पर कब्जा कर टमाटर गोदाम बना दिया गया है। सीएमओ को इस मामले में शिकायती आवेदन देने के बाद, शिकायतों को कचरे के डिब्बे में डाल दिया जा रहा है।

अनुबंध की कार्यवाही पूर्ण करने की माँग उठी तो नगर प्रशासन की हवा निकली। अवैध कब्जाधारी को विनती कर मामला शांत होने तक दुकान बंद रखने को कहा गया, एक महीने भी पूरा नहीं हुआ फिर से धंधा चालू जवाबदार अधिकारी और नकारे जन प्रतिनिधि अंगद की तरह पूँछ की कुंडली बना आराम फरमा रहे हैं।  मुख्य नगरपालिका अधिकारी के तो कब्जे वाली दुकानों पर सील लगाने के लिए भी हाथ पांव फूल रहे हैं इसीलिए आज तक सील लगाने की कार्यवाही तक नहीं कर पाए!

इस सम्बन्ध में सीएमओ का कहना है कि मुझे कब्ज़ा तोडऩे का अधिकार नहीं है, मेरे द्वारा प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम को सौंप दिया गया है। वहीं नगर अध्यक्ष का कहना है कि पीआईसी की बैठक में कब्ज़ा हटाने हेतु स्वीकृति दी जा चुकी है, कार्यवाही मुख्य नगर पालिका अधिकारी करेंगे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read