Homeरायगढ़केलो डैम और टीपाखोल सहित विभिन्न स्थानों का कलेक्‍टर ने किया निरीक्षण

केलो डैम और टीपाखोल सहित विभिन्न स्थानों का कलेक्‍टर ने किया निरीक्षण

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी शहर के लिए प्रस्तावित विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए भूमि चिन्हांकन के लिए स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव और डीएफओ रायगढ़ अरविंद पीएम व प्रोबेशनर आईएफएस नवीन कुमार भी साथ रहे।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने रायगढ़ में खुलने जा रहे संगीत महाविद्यालय और प्रयास विद्यालय के लिए स्थल निरीक्षण हेतु अमलीभौना पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम रायगढ़ से चिन्हांकित जमीन के बारे में आवश्यक जानकारी ली। जिसके पश्चात कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने केलो डैम और टीपाखोल के निरीक्षण में पहुंचे यहां टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा पर्यटन सुविधाएं विकसित करने की कार्ययोजना है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने पर्यटन विभाग द्वारा तैयार की जा रही कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि रायपुर से पयर्टन विभाग की प्लानिंग की टीम सर्वे करने के पश्चात पर्यटकों के रुकने, खान-पान और वॉटर स्पोट्र्स सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में प्लान तैयार करेगी। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने रायपुर की टीम को सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश पर्यटन शाखा प्रभारी को दिए गए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने उर्दना नगर वन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पौधों के अच्छे रख-रखाव को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, तहसीलदार रायगढ़ श्री शिव कुमार डनसेना सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read