Homeरायगढ़"कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने दिए कड़े निर्देश: निर्माण, स्वास्थ्य और जनसमस्याओं के...

“कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने दिए कड़े निर्देश: निर्माण, स्वास्थ्य और जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही नहीं चलेगी”

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने समय-सीमा की बैठक में सभी निर्माण एजेंसीज से कहा कि स्वीकृत कार्यों के लिए टेंडर की प्रक्रिया बारिश समाप्ति के पूर्व कर ली जाए। जिससे बरसात रुकने के तत्काल बाद निर्माण कार्यों को प्रारंभ कराया जा सके। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने ड्रग इंस्पेक्टर्स को दवा दुकानों की नियमित जांच के निर्देश दिए। उन्होंने बिना फार्मेसी क्वालिफिकेशन के दवा दुकानों के संचालन पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। वृद्धा पेंशन सहित अन्य पेंशन प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने सभी सीईओ और सीएमओ देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वय वंदना योजना अंतर्गत पिछले एक हफ्ते की प्रगति को नाकाफी बताते हुए कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य अमले को 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों से संपर्क करते हुए योजना के तहत हितग्राहियों के कार्ड बनाने के निर्देश दिए। सिकल सेल स्क्रीनिंग का कार्य भी पूर्ण करने और लेप्रोसी और मलेरिया के लिए भी लगातार जांच अभियान चलाने के लिए कहा। हाइपर टेंशन और शुगर के चिन्हित मरीजों नियमित फॉलोअप और उपचार के बारे में जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसे मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग करें और उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि डेंगू नियंत्रण को लेकर नगर निगम और स्वास्थ्य का अमला लगातार अलर्ट रहकर कार्य करें।

           कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने बैठक में जनदर्शन, पीजीएन पोर्टल में लंबित आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने समयबद्ध निराकरण पर जोर देते हुए कहा कि जनदर्शन में प्राप्त होने वाले आवेदनों को अविलंब सभी विभाग प्रमुखों को भेज दिया जाता है। ताकि तत्काल निराकरण को दिशा में पहल की जा सके। इसी प्रकार अन्य जनसमस्या निवारण के माध्यमों से प्राप्त आवेदनों पर उचित कार्रवाई विभागों द्वारा सुनिश्चित की जाए।

           कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने विभागीय अधिकारियों से ई-ऑफिस के माध्यम से कामकाज के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग अब ई-ऑफिस में ऑनबोर्डिंग कर कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने एनआईसी को इसमें आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने धरमजयगढ़ में बन रहे दो मल्टी पर्पस सेंटर की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करवाया जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी, अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर रवि राही, अपर कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा, आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read