Homeरायगढ़वार्ड 14 और 15 के कांग्रेस पार्षदों ने किया शिक्षक सम्मान समारोह...

वार्ड 14 और 15 के कांग्रेस पार्षदों ने किया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन…लैलूंगा विधायक विद्यावती, शिक्षाविद रामचंद्र, कांग्रेस अध्यक्ष अनिल और नगेन्द्र, नेता प्रतिपक्ष सलीम के मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न….

क्रांतिकारी न्यूज़

रायगढ़ 7 सितंबर रविवार को रायगढ़ के गौशाला के पास सामुदायिक भवन में शासकीय व निजी शिक्षण संस्थानों में सेवारत व सेवानिवृत शिक्षकों का पार्षद श्रीमती अनुपमा शाखा यादव, विकास ठेठवार, अमृत काट्जू के द्वारा 5 वें वर्ष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 100 शिक्षकों का सम्मान किया गया। 7 सितंबर को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर लैलूंगा विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार रही कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर व शिक्षाविद रामचंद्र शर्मा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष श्री नगेंद्र नेगी व जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया, समाजसेवी अरुण गुप्ता महामंत्री विकास शर्मा, कांग्रेस नेता कुंज बिहारी सिदार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पधारे सभी शिक्षाविदों का आयोजक समिति के सदस्यों और मंचासिन अतिथियों के द्वारा सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र व श्रीफल देकर शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता दीपक मंडल ने किया है कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों का स्वागत श्रीमती अनुपमा शाखा यादव , सुषमा कुजूर, रिंकी पांडेय और आयोजित समिति के अन्य सदस्यों के द्वारा तिलक लगाकर किया गया वही शारदा गहलोत, प्रमोद देवांगन, लक्की गहलोत, दुर्गेश यादव, देवेश यादव, प्रदीप पंडा, कमलेश श्रीवास, विभूति यादव ,लता खूंटे, सरोज, प्रताप सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण और गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने कहा कि आज हम यहाँ उन महान लोगों को सम्मान देने के लिए एकत्रित हुए हैं जिन्होंने हमारे जीवन को आकार दिया है वे हमारे शिक्षक हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लैलूंगा विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार ने कहा कि शिक्षक सिर्फ हमें अक्षर ज्ञान नहीं देते, बल्कि जीवन जीने का सही रास्ता भी दिखाते हैं। वे हमें सिखाते हैं कि कैसे चुनौतियों का सामना करना है, कैसे हार नहीं माननी है और कैसे अपने सपनों को पूरा करना है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा हमारे शिक्षक ज्ञान के सागर हैं। वे धैर्य और प्रेम के साथ हमारे भविष्य की नींव रखते हैं। वे हमें सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं देते, बल्कि हमें एक बेहतर इंसान बनाते हैं। कार्यक्रम में शहर के कई सेवानिवृत शिक्षकों ने भी अपना उद्बोधन दिया रिटायर्ड शिक्षक दयाराम चौहान ने 84 वर्ष की उम्र में मंच पर “चली जा रही है, उमर धीरे-धीरे” गीत गाकर सभागार को ताजगी से सराबोर कर दिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर रायगढ़ के कांग्रेस पार्षदों द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह की खूब प्रशंसा हो रही है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति के शाखा यादव, पार्षद विकास ठेठवार ने सभी अतिथि और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read