
भाजपा सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी नेता, रायगढ़ जिले में एक भी जिला पंचायत सीट ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं
क्रांतिकारी न्यूज
रायगढ़। निकाय व पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़े वर्ग के आरक्षण में कटौती के खिलाफ जिला कांग्रेस ने बुधवार को स्थानीय गांधी प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन किया। रायगढ़ जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष नागेंद्र नेगी व शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने संयुक्त रूप से बताया कि भाजपा की सरकार ने स्थानीय निकाय व पंचायत चुनाव में आरक्षण प्रावधानों में दुर्भावना पूर्ण संशोधन कर ओबीसी के आरक्षण में कटौती की है। भाजपा की इस दुर्भावना पूर्ण नीति के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है।
जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नागेंद्र नेगी के अनुसार रायगढ़ ब्लॉक में 84 पंचायत में से सात पंचायत ही ओबीसी आरक्षित हुई है वही रायगढ़ जिले में एक भी जिला पंचायत सीट ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं है। ऐसी ही स्थिति जिले के अन्य ब्लाकों की भी है। 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की बात कह कर 10 फ़ीसदी से भी कम इस वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ देना कदापि न्याय संगत नहीं है, जिसके चलते पंचायत से जुड़े ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है। आरक्षण प्रावधानों में किए गए इस दुर्भावना पूर्वक संशोधन के चलते अधिकांश जिला और जनपद पंचायत में ओबीसी आरक्षण खत्म हो गया है। पूर्व में ओबीसी के लिए आरक्षित सभी सीट अब सामान्य घोषित हो चुकी है । साय सरकार के द्वारा आरक्षण प्रक्रिया के नियमों में किए गए दुर्भावना पूर्वक संशोधन के बाद अनुसूचित जिले और ब्लॉकों में जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्यों और पंचों का जो भी पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था, वह अब सामान्य सीट घोषित हो गई है।
रायगढ़ जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष नागेंद्र नेगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बदनीयती के चलते अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार चुनाव लडऩे से वंचित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मूल चरित्र ही आरक्षण विरोधी है। अब यह विपक्ष में थे तब विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित छत्तीसगढ़ नवीन आरक्षण विधायक को रोक जिसमें अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग को 14 से बढक़र 27 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान था। 2 दिसंबर को पारित या विधायक भाजपा के षड्यंत्र के चलते ही आज तक राजभवन में लंबित है। अब स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण के नियमों में बदलाव करके ओबीसी अधिकारों में दुर्भावना पूर्वक कटौती की गई है।
कार्यक्रम को इन्होंने भी किया संबोधित
कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता अनिल अग्रवाल चीकू संजय देवांगन, किसान नेता लालू सिंह, ग्रामीण उपाध्यक्ष युसुफ छाया, पूर्व प्रवक्ता दीपक मंडल, घरघोड़ा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष उस्मान बेग , प्रदीप चौहान, सहित कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित कर भाजपा सरकार को घेरा। कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस महामंत्री शाखा यादव ने किया। इस धरना प्रदर्शन में महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं सहित पार्षद और महापौर के दावेदार भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे थे।