Homeरायगढ़महापौर सहित पार्षदों ने निगम परिसर में दिया धरना

महापौर सहित पार्षदों ने निगम परिसर में दिया धरना

महापौर व पार्षदनिधि से राशि नहीं देने पर जताया विरोध, की जमकर नारेबाजी

रायगढ़। राज्य सरकार द्वारा महापौर व पार्षद निधि से फंड नहीं दिए जाने से नाराज होकर महापौर एवं कांग्रेस के 15 से अधिक पार्षदों ने बुधवार को निगम परिसर में ही धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई।

बीते एक साल से राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पार्षद निधि निगम के पार्षदों को नहीं मिल रही है। अब चुनाव पास आते ही सभी पार्षद इस बात को लेकर सक्रिय हो गए हैं। वार्डो में पार्षद निधि से मिलने वाली राशि से कई विकास कार्य किये जाते थे पर यह राशि नहीं मिलने से वार्डों में कामकाज नहीं हो पा रहे हैं। इस संबंध में महापौर जानकी काटजू का कहना है कि पूर्व में मार्च अप्रैल में ही राशि जारी कर दी जाती थी, लेकिन इस साल अभी तक महापौर निधि के अलावा पार्षद निधि जारी नहीं की गई है। वार्डों में आमजन की सुविधा के लिए छोटे-छाटे  काम इसी निधि के पैसे पूरा किया जाता है। पूरे प्रदेश में महापौर निधि और पार्षद निधि को रोक दिया गया है जिसे शहर विकास विरोधी भी कहा जा सकता है। कांग्रेस पार्षदों ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में अगर राशि जारी नहीं की जाती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read