
रायगढ़ वासियों को चिकित्सा के क्षेत्र में मिली नई सौगात
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। शहर की एक बेटी ने डॉक्टर बन कर न केवल अपने पिता के सपनों को पंख देकर पूरा किया है बल्कि अपने गृह नगर में ही पीड़ित काया का उपचार करने का निर्णय लेकर पिता के समाजसेवा की विरासत को भी आगे बढ़ाया है।वह भी उस समय जब देश को सबसे ज्यादा डॉक्टरों की जरूरत है।नगर के प्रखर समाजसेवी मंजुल दीक्षित और उनके परिवार के लिए 16 जनवरी का दिन तब अविस्मरणीय बन गया जब उनकी लाडली बेटी कु.सृष्टि ने बीएचएमएस की डिग्री के बाद गुरुवार को शहर के रामभाटा क्षेत्र में डॉक्टर दीक्षित हेल्थ केयर एंड मल्टी स्पेशल क्लिनिक की शुरुआत की।इस क्लिनिक का डॉ.सृष्टि दीक्षित की दादी और मंजुल दीक्षित की माताजी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ.सृष्टि को आशिर्वाद देने नगर के भद्रजन भी उपस्थित रहे।

डॉ.सृष्टि दीक्षित ने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अपने नगर में वापस आकर मल्टीस्पेशिलिटी क्लिनीक खोला है,जहां वह अपने मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान कर रही हैं।यह क्लिनीक रामभांटा सहित शहर के लोगों के लिए एक बड़ा आशीर्वाद है,जहां उन्हें अब अपने नगर में ही उच्च गुणवत्ता वाली आयुर्वेद और होमियोपैथी चिकित्सा सेवा मिलेगी।डॉ.सृष्टि दीक्षित ने रामभांटा रोड पुराना बसस्टैंड के समीप में मल्टीस्पेशिलिटी क्लिनीक खोलकर अपने पिता के सपने को पूरा किया है।यह एक गर्व का क्षण है जब एक बेटी अपने पिता के सपने को पूरा करती है और अपने नगर में सेवा करने का निर्णय लेती है।गुरुवार को पूर्वान्ह 12 बजे डॉ.दीक्षित हेल्थ केयर की ऑपनिंग मे आमंत्रित नगर की तमाम गणमान्य हस्तियों ने डॉ.सृष्टि दीक्षित को अपने शुभाशीष से उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं दीं।वहीं डॉ.सृष्टि के पिता मंजुल दीक्षित ने बिटिया की उपलब्धि को मालिक की कृपा,बाबा सत्यनारायणजी का आशीर्वाद और अपने पूज्या माताजी की प्रेरणा बताया।उनकी दूसरी बेटी कु. मिताक्षरा भी मेधावी है और एलएलबी की पढ़ाई कर रही है।
नई पीढी के लिए प्रेरणा स्त्रोत
डॉ.सृष्टि दीक्षित की डॉक्टर बन अपने घर में पीड़ित मानवता की सेवा करने की लगन उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं और अपने समुदाय की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डॉ.सृष्टि दीक्षित की यह उपलब्धि एक सच्ची प्रेरणा है जो हमें अपने सपनों को पूरा करने और अपने समुदाय की सेवा करने के लिए प्रेरित करती है।