Homeरायगढ़"रायगढ़ में ‘सुरक्षित सुबह’ अभियान के तहत CCTV कैमरों से लैस हुआ...

“रायगढ़ में ‘सुरक्षित सुबह’ अभियान के तहत CCTV कैमरों से लैस हुआ बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक”

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
शहर की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को और बेहतर बनाने जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “सुरक्षित सुबह” अभियान के तहत आज एक महत्वपूर्ण पहल देखने को मिली। रायगढ़ के लायंस क्लब की विभिन्न इकाइयों ने “बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ” चौक को सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित कर शहर की सुरक्षा में अपनी भागीदारी निभाई।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल आज सुबह बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पहुंचे जहां लायंस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। एसपी श्री पटेल ने रिबन काटकर चौक पर लगाए गए चार आधुनिक सीसीटीवी कैमरों का विधिवत शुभारंभ किया। ये कैमरे चौक पर यातायात और जन गतिविधियों की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस मौके पर क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि लायंस क्लब तथा लायंस क्लब की अन्य विंग लायंस क्लब मिड टाउन, लायंस क्लब सिटी, लायंस क्लब प्राइड और लायंस क्लब स्टील सिटी रायगढ़ की संयुक्त पहल पर चौक-चौराहों की पहचान कर वहां कैमरे लगाए जा रहे हैं। रायगढ़ पुलिस के आव्हान पर बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए गए कैमरों की तकनीकी व्यवस्था लायंस क्लब द्वारा की गई है । स्थानीय व्यवसायी “जन्नत मेडिकल” के संचालक श्री सुभान अली द्वारा की गई, जिन्होंने अपने प्रतिष्ठान में कैमरा सेटअप के साथ बैकअप के लिए यूपीएस भी लगवाया है।

एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने इस मौके पर बताया कि “सुरक्षित सुबह” अभियान के तहत जिले में जनसहभागिता से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे अपराध पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा में बड़ा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने लायंस क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए अन्य सामाजिक संगठनों, व्यापारियों और नागरिकों से भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read