
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एमएसपी लेबर कॉलोनी के कमरे नंबर 41 में राजस्थान के एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान दिलीप सिंह शेखावत (33 वर्ष) निवासी हरसोली, जिला जयपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है। युवक का शव संदिग्ध हालात में कमरे के भीतर मिला, जिसकी गर्दन धारदार हथियार से कटी हुई थी और चारों ओर खून फैला हुआ था।
घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने तत्काल टीम को घटनास्थल पर रवाना किया। सहायक उपनिरीक्षक नंदकुमार सारथी और प्रधान आरक्षक श्यामलाल साहू की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
शुरुआत में हत्या की आशंका, फिर आत्महत्या का शक
प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ, लेकिन जब पुलिस ने मृतक के रूम पार्टनर और कॉलोनी में रहने वाले अन्य लोगों से पूछताछ की तो आत्महत्या की संभावना भी सामने आई। दिलीप पिछले तीन सालों से एमएसपी प्लांट में ठेकेदार के अधीन इलेक्ट्रिशियन के तौर पर कार्यरत था और लेबर कॉलोनी के कमरे में रूम पार्टनर के साथ रह रहा था।
बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में दिलीप की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसके सहकर्मियों के अनुसार, वह कुछ समय से अजीबोगरीब व्यवहार कर रहा था। पुलिस का दावा है कि युवक ने पहले खुद को इलेक्ट्रिक शॉक दिया, जिससे जान नहीं गई, और फिर संभवतः मानसिक असंतुलन की स्थिति में धारदार चाकू से अपनी ही गर्दन काट ली।
कमरे में अकेले था युवक, रात में हुई घटना की आशंका
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय रूम पार्टनर रात 12 से सुबह 6 बजे तक मौजूद नहीं था, जिससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि दिलीप ने देर रात आत्मघाती कदम उठाया होगा।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जिनके रायगढ़ पहुंचने के बाद गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या थी या किसी साजिश के तहत हत्या।