Homeरायगढ़रायगढ़ में अवैध रूप से संचालित ब्यूटी पार्लर, स्पा सेंटर और जिम...

रायगढ़ में अवैध रूप से संचालित ब्यूटी पार्लर, स्पा सेंटर और जिम पर कार्रवाई की मांग

महिला संगठन और हिंदू जागरण मंच ने जिला व पुलिस प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। 
शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे ब्यूटी पार्लर, स्पा सेंटर और जिम को लेकर महिला समन्वय रायगढ़ और हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठनों ने चेताया है कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगी, तो आने वाले दिनों में सामाजिक और सुरक्षा संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

ज्ञापन में महिलाओं की सुरक्षा पर खतरा बताते हुए संगठनों ने आरोप लगाया कि रायगढ़ के कई पार्लर और मसाज सेंटर्स में पुरुषों द्वारा महिलाओं को सेवा दी जा रही है और इसके लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है। कई स्थानों पर महिला ट्रेनर या महिला वॉर्डन की अनुपस्थिति में पुरुषों द्वारा महिलाओं को सेवाएं दी जा रही हैं, जिससे असहजता की स्थिति बन रही है।

कुछ जिम में बिना मेडिकल मानकों के प्रोटीन पाउडर और दवाएं बेची जा रही हैं। साथ ही, फस्र्ट एड और सीपीआर जैसी बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रशिक्षित स्टाफ तक नहीं है। इन केंद्रों के पास न नगर निगम की अनुमति है, न पंजीयन, और न ही जीएसटी नंबर। खाद्य सुरक्षा और महिला सुरक्षा की भी गंभीर अनदेखी की जा रही है। जिम और कैफेटेरिया में घटिया स्तर का खाद्य पदार्थ बेचा जा रहा है, जिस पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी नहीं है। इस ज्ञापन को महिला समन्वय रायगढ़ की ओर से स्नेहा तिवारी, सुजाता साहू और किरण चौहान तथा हिंदू जागरण मंच रायगढ़ की ओर से सुरेन्द्र पाल और सुनील शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है। इन्होंने प्रशासन से मांग की है कि रायगढ़ शहर में संचालित अवैध केंद्रों की तुरंत जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए, और बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए ताकि सामाजिक मर्यादा और सुरक्षा बनी रहे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read