
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। धरमजयगढ़ नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है। आरक्षण के दायरे में आने वाली भाजपा समर्थित नेत्री देवमोती राठीया वार्ड बेहरापारा से पार्टी से टिकट के लिए विधिवत आवेदन कर चुकी है। देवमोती भाजपा युवा मोर्चा के नेता राम प्रसाद पुरकायस्थ की अर्धांगिनी है।
वार्ड में रामप्रसाद पुरकायस्थ की पकड़ अच्छी है टिकट मिलने पर चुनाव जीतने की संभावना हो सकती है । अपने दावेदारी के संबंध में चर्चा करते हुए राम प्रसाद और श्रीमती देवमोती ने बताया कि उनके परिवार का लंबे समय से भाजपा से नाता है और पार्टी में सक्रिय रहकर हमेशा जनहित के काम करते रहे हैं। इस बार जनप्रतिनिधि के रूप में लोगों की सेवा करना चाहते हैं जनहित के कार्य के अलावा उनका और कोई दूसरा मकसद नही है। फिलहाल रामप्रसाद और देवमोती लगातार वार्ड के लोगों के संपर्क में हैं और चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुके हैं खास बात यह है कि इस वार्ड में हमेशा कांग्रेस का दबदबा रहा है देवमाती को टिकट मिलने से भाजपा इस वार्ड पर जीत दर्ज कर सकती है।