Homeरायगढ़धरमजयगढ़ चोरी की वारदात : CCTV फुटेज और मुखबिर की मदद से...

धरमजयगढ़ चोरी की वारदात : CCTV फुटेज और मुखबिर की मदद से आरोपी गिरफ्तार, बर्तन और नकदी बरामद

रायगढ़, 29 जुलाई 2025। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक स्थित एक बर्तन दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए स्टील के बर्तन और नगदी भी बरामद की है। इस कार्रवाई में दुकान में लगे CCTV कैमरे की अहम भूमिका रही, जिसमें आरोपी की तस्वीरें कैद हुई थीं।

जानकारी के अनुसार, इस घटना की रिपोर्ट 28 जुलाई को प्रार्थी अंकित कुमार गुप्ता (25 वर्ष), निवासी महाराणा प्रताप चौक, धरमजयगढ़ ने दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी ‘मां सरस्वती बर्तन दुकान’ 25 जुलाई की शाम 7:30 बजे किसी पारिवारिक कारण से जल्दी बंद कर दी गई थी। अगले दिन सुबह दुकान का शटर और ताला टूटा मिला। जांच करने पर दो बोरियों में रखे गए बर्तन (कीमत ₹10,000) और गल्ले से ₹15,000 नगद चोरी पाए गए।

CCTV फुटेज खंगालने पर स्पष्ट हुआ कि रात में एक अज्ञात व्यक्ति शटर तोड़कर अंदर घुसा और चोरी की घटना (Chori Ki Ghatna) को अंजाम दिया। शिकायत पर धरमजयगढ़ थाना में अपराध क्रमांक 203/2025 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई।

जांच के दौरान, फुटेज को मुखबिरों के साथ साझा किया गया, जिससे आरोपी प्रकाश उर्फ सागर सारथी उर्फ चेमे (21 वर्ष), निवासी तुर्रापारा, वार्ड क्रमांक 4 की पहचान हुई। पुलिस ने आरोपी को घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली।

आरोपी से 5 बड़े और 5 छोटे स्टील प्लेट तथा ₹2000 नगद जब्त किए गए। उसने बताया कि बाकी बर्तन डर से मांढ नदी के पुल से नीचे फेंक दिए और ₹13,000 खर्च कर दिए। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर झाड़ियों से चोरी के बर्तन भी बरामद किए।

आरोपी को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में CCTV कैमरे और मुखबिरों की निर्णायक भूमिका रही। थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव के नेतृत्व में पूरी टीम—सउनि बृजकिशोर गिरी, गंगाराम भगत, प्रधान आरक्षक प्रकाश गिरी गोस्वामी, सुधो भगत, अनूप जानसन, मनोज सारथी, कमलेश केरकेट्टा, ललित राठिया और जितेंद्र भगत ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read