Homeरायगढ़जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ का चुनाव आज, शाम तक चलेगी मतदान प्रक्रिया,...

जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ का चुनाव आज, शाम तक चलेगी मतदान प्रक्रिया, रात में आयेगा रिजल्‍ट

अध्यक्ष, सचिव एवं सह सचिव के लिए होगी वोटिंग, अन्य पदों पर निर्विरोध चयन

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज
रायगढ़। जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ का चुनाव 8 नवंबर को जिला एवं सत्र न्यायालय रायगढ़ स्थित लाइब्रेरी कक्ष में होने जा रहा है। इस चुनाव में अध्यक्ष, सचिव एवं सह सचिव हेतु मतदान होना है। जबकि शेष अन्य पदों के लिए निर्विरोध चयन हो चुका है। खास बात यह है कि सुबह 11 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी जिसके बाद मतगणना की प्रक्रिया वहीं शुरू की जाएगी और रात लगभग 8 बजे तक यह स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ की कमान किसके हाथ में होगी।

अध्यक्ष एवं सचिव पद के चुनाव काफी दिलचस्प
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव पद को लेकर अधिवक्ताओं के मध्य काफी दिलचस्पी देखी जा रही है। अध्यक्ष पद के लिए जहां केवल दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में है तो वहीं सचिव पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला है। अध्यक्ष पद की बात करें तो वरिष्ठ अधिवक्ता व नोटरी मातादीन यादव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता लालमणि त्रिपाठी चुनावी मैदान में आमने-सामने है। सचिव पद के लिए आशीष कुमार मिश्रा, लोकनाथ केशरवानी एवं मेदनी प्रसाद मिश्रा चुनावी मैदान में हैं और उनके बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। सह- सचिव पद हेतु गोपी राम यादव एवं निशांत चौबे के मध्य रोचक मुकाबला देखा जा रहा है।

इन पदों के लिए निर्विरोध चयन
अध्यक्ष सचिव एवं सहसचिव के अतिरिक्त उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, महिला उपाध्यक्ष शकुंतला चौहान, ग्रंथपाल सचिव हेतु रितेश सिंह, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर बंद गोस्वामी, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कोका निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
सभी अधिवक्ता अपने मताधिकार का करें प्रयोग
निर्वाचन अधिकारी मनोज तिवारी ने बताया कि रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ में वोटरों की कुल संख्या 527 है। उन्होंने स्वस्थ चुनाव एवं बेहतर अधिवक्ता संघ चुनाव हेतु सभी मतदाता अधिवक्ताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। साथ ही यह निर्देश जारी किया है कि अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रॉपर यूनिफॉर्म में बैंड लगाकर उपस्थित होवें एवं अपने साथ अधिवक्ता संघ रायगढ़ अथवा राज्य अधिवक्ता संघ का परिचय पत्र लेकर अवश्य आवें। जिन मतदाताओं को निर्वाचन में लगे हुए पदाधिकारी नहीं पहचानते हैं उपरोक्त परिचय पत्र के आधार पर पहचान करते हुए वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। किसी भी प्रकार के लेट लतीफे से बचने हेतु मतदाता अपने परिचय पत्र अवश्य लेकर आएं।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read