Homeरायगढ़जिला कांग्रेस कमेटी शहर महामंत्री आशीष शर्मा ने कांग्रेस से दिया इस्‍तीफा

जिला कांग्रेस कमेटी शहर महामंत्री आशीष शर्मा ने कांग्रेस से दिया इस्‍तीफा

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। नगर निकाय चुनाव में नामांकन का दौर जारी है ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए झटके वाली खबर निकलकर सामने आ रही है, शहर के वार्ड नंबर 19 से पार्षद प्रत्‍याशी के रूप में कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे युवा नेता एवं जिला कांग्रेस कमेटी शहर महामंत्री आशीष शर्मा ने कांग्रेस पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है, उन्‍होंने सोशल मीडिया के माध्‍यम से इस्‍तीफा दिया है। अपने पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा :-

मैंने कांग्रेस के साथ कांग्रेस के लिए बहुत लड़ाईयां लड़ी बहुत मेहनत की हमेशा एक ही नारा लगाया जय कांग्रेस लेकिन आज मुझे ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस ने मुझे हरा दिया, 5 साल मेहनत करने के बाद मैं 19 नंबर वार्ड से अपनी टिकट की दावेदारी की थी, पुरी शहर कांग्रेस मेरे साथ होने के बावजूद सभी बड़े नेताओं के आशीर्वाद होने के बावजूद बस कुछ दिल्ली के नेता के कारण मेरी टिकट काट दी गई, जो यह जानते भी नहीं की वार्ड नंबर 19 कहां है अब लगता है जैसे मुझे कांग्रेस ने हरा दिया खैर मेरा साथ देने वाले दीपक बैज जी, उमेश नंद कुमार पटेल जी अनिल शुक्ला जी अरुण गुप्ता जी, विकास शर्मा जी, दीपक पांडे जी, किरण पंडा जी, आप सभी को दिल से धन्यवाद … और नमस्ते कांग्रेस आपके साथ आपके लिए जो मैने 26 साल काम किया उसके लिए धन्यवाद, यही मेरा इस्तीफा है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read