Homeरायगढ़डीजे यूनाईटेड ने आरसीए को 03 विकेट से हराकर जीता ओ.पी.जिंदल मेमोरियल...

डीजे यूनाईटेड ने आरसीए को 03 विकेट से हराकर जीता ओ.पी.जिंदल मेमोरियल क्रिकेट कप

क्रांतिकारी संकेत
घरघोड़ा।
डीजे यूनाईटेड ने आरसीए रायगढ़ की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 03 विकेट से हराकर 41वीं ’ओ.पी.जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2024-25 को जीत लिया है। आज घरघोड़ा के ऐतिहासिक स्टेडियम में ढोल नगाढ़ों, बाते गाजे, फटाकों से लेस भारी दर्शकों की उपस्थिति में खेले गये फायनल की द्वंद में डीजे यूनाईटेड ने अपना परचम लहराते हुए अंततः आरसीए की टीम को झुकने पर मजबुर कर दिया। खिली धुप और हल्की ठंड के बीच शानदार उछाल भरी पिच पर डीजे यूनाईटेड ने टॉस जीतकर आरसीए रायगढ़ की टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया लेकिन डीजे यूनाईटेड की सभी गेंदबाजी के घातक गेंदबाजी के सामने टीम के बल्लेबाज एक एक रन के लिए संघर्ष करने पर विवश कर दिया। कोई भी बल्लेबाज खासा स्कोर नहीं बना पायें, पिछले मैच के हीरो परमात्मा पाण्डेय व एवं आयुष क्रिस्टोफर भी कुछ खाश नहीं कर पाये और पूरी टीम महज 20 ओवरों में 07 विकेट खोकर 153 रन ही जुटा सकी। टीम के लिए आकाश सिंह 31 व आयुष क्रिस्टोफर ने 29 रनों का योगदान दिया।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

153 रनों के छोटे दिखने वाले लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीजे यूनाईटेड के सलामी बल्लेबाज कुछ ज्यादा नहीं कर पायें। टीम के धाकड़ बल्लेबाज प्रवीण लुहा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 12 चौकों व 02 शानदार छककों की सहयोग से 75 रन ठोकें। वहीं सेमीफायनल के हीरो राहुल ने भी 29 गोंदो में 44 रनों का शानदार योगदान दिया और मैच को लगभग आने पक्ष में कर लिया था। पर एक बार फिर टीम के आात्मा परमात्मा पाण्डेय ने मैच का रूख बदलते हुए एक छोर से कातिलाना गेंदबाजी करते हुए मैच में जान डाल दिया। 02 विकेट के नुकसान 128 रन बना लेने के बाद अचानक डीजे यूनाईटेड ने लगातर 05 और विकेट खाकर अपने को खतरे में डाल दिया। जहॉ टीम मैच को आसानी से जीतती लग रही थी। वहिीं मैच में रोमांच आ गया। लेकिन टीम के कप्तान सक्षम चौबे ने मैच को सम्हालते हुए विजयश्री दिला दी। और डीजे यूनाईटेड की टीम ने मैच को 03 विकेट से जीत लिया।

समापन कार्यक्रम श्री महेन्द्र चौधरी, प्रबुद्ध नागरिक घरघोड़ा के मुख्य आतिथ्य, श्री राजेश रावत, सहायक महाप्रबंधक, जेपीएल तमनार की अध्यक्षता एवं श्री मनोज विश्वाल, अध्यक्ष, ऑल स्टार क्लब घरघोड़ा, श्री उमेश शर्मा, सचिव, ऑल स्टार क्लब घरघोड़ा, शिशु सिन्हा, श्री राजेन्द्र ठाकूर, श्री नरेश पण्डा, श्री नागेन्द्र सिंह, श्री श्याम भोजवानी, फायनलिस्ट दोनों टीमों के खिलाड़ियों एवं प्रबुद्ध गणमान्य खेल प्रेमियों के गरीमामय विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुये श्री राजेश रावत ने ’ओ.पी.जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा को क्षेत्र का सबसे बढ़िया प्रतियोगिता बताते हुए कहा कि-इस प्रतियोगिता में खेलकर क्षेत्र के नौनिहाल व होनहार खिलाड़ी अपने आप को बेहतर खिलाड़ी एवं अपने प्रतिभा को निखार सकते हैं। प्रतियोगिता के फायनल का दर्शक बनने पर अपने आप को सौभाग्यशाली बताया और आस्वस्त किया कि जिंदल फाउण्डेशन खेल व खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील व अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता रहेगा। उन्होनंे उत्सवधर्मी घरघोड़ावासियों व ऑल स्टार घरघोड़ा के सदस्यों को इस शानदार व बेहतरीन आयोजन के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।

वहीं इस दौरान डीजे यूनाईटेड के राहुल एस. को फायनल मैच के ’मैन ऑफ द मैच’ प्रतियोगिता का बेस्ट बालर एवं पूरे प्रतियोगिता के दौरान शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ’मैन ऑफ द सिरिज’ घोषित किया गया। राहुल प्रधान को बेस्ट कीपर, राहुल नायक को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक के पुरूस्कार से स्ममानित किया गया। आज के फायनल मैच में अंपायर आदित्य शर्मा एवं मलय अइच रहे वहीं स्कोरर शुभम पैंकरा ने सम्हाला। इस दौरान विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियांे को पुरूस्कार स्वरूप नगद राशि व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर खेल प्रेमी घरघोड़ावासी एवं दूर दराज से भारी मात्रा में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय एवं आभार प्रदर्शन श्री शिशु सिन्हा ने किया।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read