Homeरायगढ़बोईरदादर में डिवाइडर से भिड़ी नशे में धुत चालक की तेज रफ्तार...

बोईरदादर में डिवाइडर से भिड़ी नशे में धुत चालक की तेज रफ्तार कार

बाल-बाल बचीं छात्राएं, ब्लैक फिल्म लगी डिजायर से शराब की बोतल बरामद

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
शहर के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नशे में धुत तेज रफ्तार डिज़ायर कार चालक नियंत्रण खो बैठा जिससे कार डिवाइडर से जा टकराई। दुर्घटना का पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। हादसा दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डिज़ायर कार (क्रमांक सीजी 13 बीबी 2414) गोवर्धनपुर से रायगढ़ स्टेडियम की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी। कार में सवार चालक और उसका साथी दोनों नशे में धुत थे। बताया जा रहा है कि कृष्ण वाटिका कॉलोनी के पास उनकी लापरवाही भरी ड्राइविंग को देखकर स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने और समझाने की कोशिश की, लेकिन चालक और उसके साथी ने उल्टा लोगों से बहस कर ली और तेज गति से कार दौड़ाते हुए स्टेडियम की ओर निकल पड़े।इसी दौरान तेज रफ्तार कर जैसे ही कार शिवम हार्डवेयर के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर सीधा डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर की वजह से सडक़ का डिवाइडर तक दरक गया, उसपर लगा बिजली का खंभा एक ओर झुक गया और कार हवे में उछलकर सडक़ की दूसरी ओर जा गिरा। हादसे के ठीक पहले दो स्कूली छात्राएं साइकिल से उसी रास्ते से गुजर रही थीं। कार उनके ठीक पीछे से तूफान की तरह गुजरी और डिवाइडर से जा भिड़ी। गनीमत रही कि बच्चियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर कार की तलाशी ली गई तो उसके भीतर से शराब की बोतल बरामद हुई। साथ ही कार के शीशों पर काली फिल्म भी लगी थी, जो नियम के खिलाफ है। घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read