
सेंट टेरेसा-गोवर्धनपुर मार्ग पर रोज-रोज के जाम से लोग हलाकान
क्रांतिकारी संकेत न्यूज
रायगढ़। इंदिरा विहार से सेंट टेरेसा स्कूल और गोवर्धनपुर की ओर जाने वाली सडक़ पर इन दिनों बड़े-बड़े बहुत भारी वाहनों के चलने से हर समय जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। विदित हो कि बोईरदादर चौक से सेंट टेरेसा स्कूल होते गोवर्धनपुर की ओर जाने वाली सडक़ प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत आती है । प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत निर्मित सडक़ आम लोगों के सुगम यातायात के लिए विशेष रूप से निर्मित की जाती है पर यहां आमलोगों को आवागमन में बहुत ज्यादा तकलीफें उठानी पड़ रही हैं। जाम की समस्या दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है। स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों तथा इधर के कई गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को इस सडक़ पर जाम की वजह से बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मार्ग की सडक़ पर बड़े-बड़े गढ्ढे हैं । सडक़ अत्यंत जर्जर हालत में है पर वर्षों से सडक़ की मरम्मत नहीं हुई है। रिंग रोड को लेकर शहर के लोग लगातार मांग करते आ रहे हैं पर इस मांग पर कोई कार्यवाही होती हुई नहीं दिख रही है। रिंग रोड का मुद्दा चुनावी घोषणा पत्र में भी रहा है पर इस पर कोई कार्यवाही होगी या नहीं होगी? लोगों तक कोई जानकारी नहीं पहुंच रही है। न जर्जर सडक़ का निर्माण हो रहा न प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ पर डंपरों के चलने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। लोग हर दिशा से इस व्यवस्था के चलते पीडि़त हैं। कृष्णा वाटिका, ग्रीन सिटी, श्रीकुंज, कृषि महाविद्यालय कालोनी, एश्र्यम कालोनी सहित बोईरदादर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि घोषणा पत्र के अनुरूप सरकार द्वारा साल भर के भीतर शहर के चारों तरफ रिंग रोड का निर्माण कर तत्काल इस मार्ग पर बड़े वाहनों के संचालन को बंद करना चाहिए। लोगों के लिए यह बहुत राहत का विषय होगा।