Homeरायगढ़निर्वाचन कार्य महत्वपूर्ण, बेहतर तरीके से प्राप्त करें प्रशिक्षण : कलेक्टर

निर्वाचन कार्य महत्वपूर्ण, बेहतर तरीके से प्राप्त करें प्रशिक्षण : कलेक्टर

कलेक्टर गोयल पीएमश्री नटवर स्कूल एवं पालीटेक्निक पहुंचे, मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 को संपन्न कराने पीएमश्री शास.नटवर स्कूल एवं किरोड़ीमल पालीटेक्निक कालेज में मतदान दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। जिसका आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने निरीक्षण किया।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

कलेक्टर श्री गोयल ने सर्वप्रथम किरोड़ीमल पालीटेक्निक कालेज पहुंचकर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से निर्वाचन प्रक्रिया के संंबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य महत्वपूर्ण है। आप जितना अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे उतना ही बेहतर तरीके से निर्वाचन कार्य संपन्न होगा, सभी बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत का निर्वाचन बैलेट पेपर के माध्यम से होगा। जिसमें आपको मत पत्रों का विशेष ध्यान रखते हुए मतदान करवाना है। साथ ही मतपत्रों की छटनी एवं गणना पर भी विशेष ध्यान देना होगा। प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया के संबंध में किसी भी प्रकार का संशय होने पर मास्टर ट्रेनर से तत्काल प्रश्न पूछकर उसका समाधान करें, ताकि मतदान दिवस पर कोई समस्या न हो।
कलेक्टर श्री गोयल पीएमश्री नटवर स्कूल भी पहुंचे।

जहां नगरीय निकायों के मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री गोयल ने मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षणार्थियों से मतदान केन्द्र में होने वाले व्यवहारिक दिक्कतों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के मतदान ईव्हीएम के माध्यम से होना है, इसके लिए सभी मतदान प्रक्रिया एवं मशीनों के संचालन का बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें। साथ ही मतदान दिवस पर समय का विशेष ध्यान देने, मॉकपोल तथा वास्तविक मतदान प्रक्रिया को समय पर प्रारंभ करने संबंधी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर सभी कार्य समय पर पूर्ण करना होगा। उन्होंने मास्टर टे्रनर्स को प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों सेे प्रशिक्षण के संबंध में प्रश्न पूछने के निर्देश दिए। इसी तरह प्रशिक्षण के संबंध में प्रश्न बैंक बनाने के निर्देश दिए, ताकि सुनिश्चित हो सके कि सभी बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन श्री समीर बड़ा, नायब तहसीलदार श्री हरनंदन बंजारे, मास्टर ट्रेनर श्री राजेश डेनियल सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read