Homeरायगढ़23 अक्टूबर बुधवार को रायगढ़ के इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी...

23 अक्टूबर बुधवार को रायगढ़ के इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

रायगढ़। बिजली विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक़ दीपावली से पहले ज़रूरी मेंटेनेंस कार्य और ज़रूरी सुधार कार्यों के कारण 23 अक्टूबर बुधवार को शहर में कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहने वाली है। प्रभावित क्षेत्रों कोतरारोड थाना चौक, विकासनगर गली नंबर 1,2,3, दशरथ पान ठेला, बूढ़ीमाई मंदिर क्षेत्र, सुल्तानिया कॉलोनी, देवघर हाइट्स, गुरुशरण विला, जज बंगला, कलेक्टर बंगला, सुभाष नगर, रुकमणी विहार, सीएसईबी कॉलोनी, गजानंदपुरम् कालोनी, जी-हाईट, गबेल कालोनी, कोतरा रोड बाईपास एरिया, अटल आवास, गोकुलधाम, राजीव नगर, सावित्रीनगर, मोदीपारा, सोनिया नगर, मधुबन बिल्डिंग, बावली कुआं, रेल्वे बंगलापारा, सिटी हॉस्पिटल, घड़ी चौक ,रामलीला मैदान, कलमी डीपापारा, कलमी तालाब, कलमी टिकरा, गोरखा हाई स्कूल,गोरखा और साई इनक्लेव कालोनी में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक कोतरा रोड सब स्टेशन के मेंटेनेंस के लिए बिजली आपूर्ति लगभग साढ़े तीन घंटे बाधित रहेगी।

वहीं मंगलूडीपा सब स्टेशन के सभी 11 केव्ही फ़ीडर क्षेत्र में दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी, इस दौरान दीनदयाल कॉलोनी, वेलकम ढाबा एरिया, उरदना बाज़ारपारा एरिया, उरदना बटालियन कॉलोनी, ढिमरापुर चौक एरिया, ढिमरापुर बाईपास एरिया, जगतपुर पुरानी बस्ती, इला मॉल एरिया, फ्रेंड्स कॉलोनी, कृष्णा विहार कॉलोनी, पार्क एवेन्यू कॉलोनी, ईशानगर एरिया और सीएमओ चौक एरिया में ढाई घंटे पावर कट रहने वाला है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read