
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। सावन के त्यौहार में शहर में मीना बाजार लगता है जहाँ लाखों लोग जाकर लुत्फ़ उठाते है, इस पर शहर के जागरूक नागरिक और युवाओं के चहेते रामचंद्र शर्मा ने रायगढ़ विधायक व वित्तमंत्री ओपी चौधरी एवं जिला प्रशासन से अपील की है कि मीना बाजार में प्रवेश शुल्क नहीं होना चाहिए क्योंकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी मीना बाजार अपने बच्चों को ले जाना चाहता है तो चार लोग के परिवार में ही करीब 100 रूपये गेट पर लग जाते हैं, ऐसे में वो गरीब परिवार कैसे मीना बाजार जा पायेगा।
शिक्षाविद् रामचंद्र शर्मा ने वित्तमंत्री ओपी चौधरी से अपील की है कि वो जिला प्रशासन को निर्देशित करें कि मीना बाजार में प्रवेश शुल्क न लिया जाये ताकि गरीब परिवार भी समान रूप से आनंद उठा सके, वैसे भी गेट पास में शुल्क लेने का कोई औचित्य नहीं है, जब अंदर जाकर हर चीज के लिए पैसा देना ही रहता है, जब मॉल में जाने का पैसा नहीं लगता है तो मीना बाजार में जाने का पैसा भी नहीं लगना चाहिए।
रामचंद्र ने उम्मीद जताई है कि दयालु और सबका ध्यान रखने वाले वित्तमंत्री ओपी चौधरी इस मुद्दे पर ध्यान देकर गरीब जनता का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन को निर्देशित करेंगे ताकि गरीब जनता ज्यादा से ज्यादा संख्या में मीना बाजार और सावन महीने का लुत्फ़ उठा सके।
#MeenaBazar #EntryFeeFree #RaigarhNews #RamchandraSharma #PublicDemand #SawanUtsav #VikasKeSathSabkaVishwas #OPChaudhary #RaigarhUpdate #SocialJustice