Homeरायगढ़चावल खरीदने गए पति-पत्‍नी के बीच हुआ झगड़ा, पत्थर एवं डंडे से...

चावल खरीदने गए पति-पत्‍नी के बीच हुआ झगड़ा, पत्थर एवं डंडे से मार की पत्‍नी की हत्‍या, पति गया जेल

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इंचपारा में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए रिमांड पर भेजा है। घटना की जानकारी के अनुसार 02 जुलाई 2025 को थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक इगेश्वर यादव को सूचना मिली कि ग्राम कौहाडाही निवासी रूही बाई उर्फ रोनही कोरवा (40 वर्ष) की उसके पति बीरू कोरवा (45 वर्ष) ने हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

मृतिका के 19 वर्षीय पुत्र शंकर कोरवा ने पुलिस को बताया कि 01 जुलाई की रात उसके माता-पिता ग्राम इंचपारा चावल खरीदने गए थे। वापस लौटते समय रास्ते में लोटान के पास किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान उसके पिता बीरू कोरवा ने रूही उर्फ रोनही कोरवा पर पत्थर एवं डंडे से हमला कर दिया और जमीन में पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शंकर कोरवा की रिपोर्ट पर कापू पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान आरोपी बीरू कोरवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा एवं पत्थर बरामद कर लिए।

थाना प्रभारी इगेश्वर यादव के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले के खुलासे में थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read