Homeरायगढ़कांग्रेस के दावेदारों की फाइनल लिस्ट तैयार, देर रात तक हो सकती...

कांग्रेस के दावेदारों की फाइनल लिस्ट तैयार, देर रात तक हो सकती है घोषणा

बंद लिफाफा लेकर शहर व ग्रामीण कांग्रेस के प्रतिनिधि रायपुर रवाना, प्रत्याशियों के नाम पर कल अंतिम मोहर पार्टी आलाकमान लगाएगा

क्रांतिकारी न्यूज
रायगढ़।
शुक्रवार को दिन भर कांग्रेस मुख्यालय में मैराथन बैठक हुई बैठक में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं। शहर ग्रामीण और ब्लॉक कांग्रेस की अनुशंसा किए गए नाम पर अंतिम मोहर 25 जनवरी को रायपुर पीसीसी में लगाया जाएगा। जिसकी घोषणा 26 जनवरी देर रात तक होने की संभावना है। फिलहाल जिले भर के अध्यक्ष पद दावेदारों के नाम पर कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी सर्वे और पार्टी नेताओं के राय मशविरा के बाद संभावित दावेदारों के नाम का पैनल तैयार कर लिया गया है।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

रायगढ़ नगर निगम के अलावा जिले के सभी नगर पंचायत के संभावित दावेदारों की सूची जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण के प्रतिनिधि बंद लिफाफे में लेकर रायपुर रवाना हुए हैं। धर्मजयगढ़, लैलूंगा, घरघोड़ा में दावेदारों की संख्या अधिक है इसीलिए दावेदारों में आपसी सहमति बनाकर चुनावी मैदान में प्रत्याशी उतारने की कवायद में कांग्रेस पार्टी को वक्त लग रहा है। लेकिन खरसिया और किरोड़ीमल नगर तथा पुसौर में लगभग नगर पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवारों का पैनल तैयार हो गया है। हालांकि कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि सभी पार्षद प्रत्याशी और नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रत्याशियों की घोषणा पार्टी आला कमान एक साथ करेगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भी लंबी फेहरिश्त
रायगढ़ जिले की कई नगर पंचायतों की सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुए हैं। सामान्य वर्ग के आरक्षित सीटों में दावेदारों की संख्या अधिक है। कांग्रेस से दावेदारी करने वाले नेताओं की किस्मत लिफाफे में बंद हो गई है । मगर पार्टी आलाकमान के पास फाइनल लिस्ट पहुंच चुकी है। नगर पंचायत में दावेदारी करने वाले राजनेताओं के नाम का पैनल तैयार हो गया है। जिसे पर्यवेक्षक और जिला तथा ब्लाक के चयन समितियां के द्वारा अनुशंसा कर फाइनल लिस्ट प्रदेश चयन समिति के पास भेज दिया गया है। कांग्रेस कांग्रेस किस उम्मीदवार को चुनाव लड़ाई इसका फैसला सर्वे रिपोर्ट और जिला तथा ब्लॉक स्तरीय चयन समिति के अनुशंसा के आधार पर क्षेत्र के विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के आपसी रायशुमारी के बाद संभावित नाम की घोषणा पीसीसी के द्वारा 26 जनवरी तक हो सकती है।

धरमजयगढ़- राजीव अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, डॉक्टर खुर्शीद खान
घरघोड़ा – शिव शर्मा, सुरेंद्र चौधरी, सोमदेव मिश्रा
पुसौर- श्रीमती पुष्पा थवाईत, श्रीमती दुलरवा किशोर केसर, श्रीमती रमा गुप्ता
लैलूंगा-आदित्य बाजपेई, संजय शुक्ला, मोहन मित्तल, प्रेम गुप्ता
किरोड़ीमल नगर – हरीकिशोर चंद्र
खरसिया – रमेश अग्रवाल

कांग्रेस में महापौर पद के आधा दर्जन दावेदार, इन नामों पर हो रही चर्चा
रायगढ़ नगर निगम एससी वर्ग मुक्त के लिए आरक्षित है। कांग्रेस से महापौर पद के टिकट के दौड़ में आधा दर्जन से भी अधिक दावेदार मैदान में है जिसमें प्रमुख रूप से रायगढ़ नगर निगम में महापौर रही जानकी बाई काटजू, नारायण घोरे, कुलदीप नर्सिंग, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रानी चौहान, मुरारी भट्ट ,रजत गोयल सोनकर, गणेश घोरे, अनीता ओगरे शामिल हैं, मगर अंतिम तीन नाम के पैनल में जानकी बाई काटजू, नारायण घोरे और मुरारी भट्ट का नाम होने की चर्चा है। हालांकि कांग्रेस पार्टी इस बार नगर निगम की इस रणभेरी में किसे उतारेगी, यह तो शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगा मगर दावेदार और आम लोगों में अलग-अलग चर्चाओं का बाजार गर्म है टिकट किसे मिलेगी, इस बात को लेकर भी लोगों में भारी उत्सुकता देखी जा रही है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read