Homeरायगढ़टी-20 ब्‍लास्‍ट क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल आज, इण्‍ड सिनर्जी सर्वेज केके हेमंत...

टी-20 ब्‍लास्‍ट क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल आज, इण्‍ड सिनर्जी सर्वेज केके हेमंत टीम होंगे आमने सामने

सेमीफायनल में एपी ब्‍लास्‍टर और देवघर क्‍लासिक को मिली हाल

रायगढ़। टी-20 ब्‍लास्‍ट सीजन 2 फ्लड लाईट रात्रिकालिन क्रिकेट टूर्नामेंट में इण्‍ड सिनर्जी सर्वेज केके हेमंत टीम फायनल मैच खेलेगी। इण्‍ड सिनर्जी ने एपी ब्‍लास्‍टर को 7 विकेट से हराकर एवं केके हेमंत टीम ने देवघर क्‍लासिक को रोमांचक मैच महज 4 रन से हराकर फायनल में प्रवेश किया है। टी-20 ब्‍लास्‍ट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फायनल मैच रोमांच से भरपूर होने जा रहा है।

इससे पहले मंगलवार को दो सेमीफायनल मैच खेले गये, जिसमें पहला मैच केके हेमंत एवं देवघर क्‍लासिक के बीच खेला गया, पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी केके हेमंत टीम ने 20 ओवरों में 157 रन 5 विकेट खोकर बनाये जिसमें प्रशांत सिंह ने 40 रन एवं आनंद राव ने 30 रन बनाये, 157 रन के लक्ष्‍य को लेकर उतरी देवघर क्‍लासिक की टीम 20 ओवरों में 157 नहीं बना सकी और रोमांचक मैच में मात्र 4 रन से हार गई, देवघर क्‍लासिक ने 153 ही बना पाई, हष शर्मा में सबसे ज्‍यादा 39 रन बनाये। इस मैच को जीतने के बाद केके हेमंत टीम फायनल में पहुंच गई।

सेमीफायनल का दूसरा मैच एपी ब्‍लास्‍टर एवं इण्‍ड सिनर्जी के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्‍लेबाजी करते हुए एपी ब्‍लास्‍टर ने सात विकेट के नुकसान पर 134 रन 20 ओवरों में बनाये, जिसमें सबसे ज्‍यादा मुरली ने 32 रन एवं कप्‍तान आदर्श ने 31 बन बनाये। 135 रन के लक्ष्‍य को लेकर उतरी इण्‍ड सिनर्जी की टीम ने ताबड़तोड बल्‍लेबाजी करते हुए मात्र 18.2 ओवरों में ही 140 रन बनाकर लक्ष्‍य को हासिल कर लिया और जीत दर्ज करते हुए फायनल में प्रवेश किया। इण्‍ड सिनर्जी की ओर से सबसे ज्‍यादा शुयष वस्‍त्रकार ने 43 रन बनाये।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read