Homeरायगढ़बेलादुला बीजेपी पार्षद अजय मिश्रा और राशन दुकान संचालक सीताराम विश्‍वकर्मा के...

बेलादुला बीजेपी पार्षद अजय मिश्रा और राशन दुकान संचालक सीताराम विश्‍वकर्मा के बीच गाली-गलौज, थाने में FIR दर्ज

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
शहर के वार्ड क्रमांक 21 बेलादुला में शनिवार को बीजेपी पार्षद अजय शंकर मिश्रा और राशन दुकान संचालक एवं भाजपा नेता सीताराम विश्वकर्मा के बीच तीखा विवाद हो गया। आरोप है कि राशन दुकान समय पर न खोलने को लेकर जब पार्षद ने दुकानदार से बात की, तो दुकानदार ने फोन पर ही गाली-गलौज शुरू कर दी। इस पर पार्षद अजय मिश्रा ने चक्रधरनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

स्पीकर ऑन था, गालियों को कई लोगों ने सुना
मामला 26 जुलाई, शनिवार का है। जानकारी के अनुसार, पार्षद अजय शंकर मिश्रा ने सुबह पीडीएस दुकानदार सीताराम विश्वकर्मा को फोन कर राशन दुकान समय पर खोलने की बात कही। लेकिन सीताराम ने फोन पर ही अपशब्द कहने शुरू कर दिए। चूंकि फोन स्पीकर पर था, इसलिए पार्षद के साथ मौजूद कई लोगों ने यह गाली-गलौज खुद सुनी।

पुलिस ने किया मामला दर्ज
घटना से आहत होकर पार्षद अजय मिश्रा ने चक्रधरनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई। थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीताराम विश्वकर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि गाली-गलौज और अभद्र भाषा के उपयोग की पुष्टि शिकायतकर्ता के मोबाइल रिकॉर्डिंग से की जा रही है। आगे की कानूनी प्रक्रिया विवेचना के आधार पर तय की जाएगी।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read