Homeरायगढ़जगह जगह फायर वाचर तैनात फिर भी आग की लपटों में जंगल,...

जगह जगह फायर वाचर तैनात फिर भी आग की लपटों में जंगल, क्या आग से सुरक्षित रह पायेंगे वन और वन्यजीव !

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
धरमजयगढ़ वनमंड़ल क्षेत्र में जंगल की आग से लगी भीषण आग ने चिंता बढ़ा दी है। वन विभाग द्वारा जंगल को बचाने के लिए जगह-जगह फायर वाचर की तैनाती की गई है, लेकिन फिर भी जंगल जलता नजर आ रहा है। मुख्य मार्ग के किनारे स्थित कक्ष क्रमांक 68 और 69 के जंगल में आग लगने से नुकसान का आकलन अभी मुश्किल है।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

आमगांव बिट में विभाग द्वारा दो फायर वाचर तैनात किए गए हैं, फिर भी जंगल जल रहा है। यह सवाल उठता है कि क्या बीटगार्ड अपने परिसर में रहते हुए जंगल की आग पर नजर नहीं रख पा रहे हैं? जंगल की आग खुद ही सवालों को जन्म दे रही है और विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही है। हालांकि, जंगल में आग लगने की सूचना मिलने पर धरमजयगढ़ रेंज अफसर और संबंधित वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका और लगभग आधा जंगल आग की चपेट में आ गया। इस घटना ने जंगल की सुरक्षा के लिए विभाग की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। यह स्पष्ट है, कि विभाग को अपनी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है ताकि जंगल को आग से बचाया जा सके।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read