
क्रांतिकारी संकेत
धरमजयगढ़। छाल थाना क्षेत्र में आएदिन चार चक्का छोटे वाहनों से चोर का गैंग आता है बेफिक्र होकर बोजिया से छाल होते हुए हाटी तक मुख्य मार्ग किनारे चोरी की घटना को अंजाम देते हुए कोरबा की चले जाते हैं, वही छाल पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ईमानदारी पूर्वक रात्रि गश्त करती तो है पर चोर उनसे भी कही ज्यादा शातिर है जिस वजह से आजतक छाल पुलिस की टीम उन्हें पकडऩे में नाकाम साबित हो रहे है।
रात के अंधेरे में ये चोर वाहन में सवार होकर आते है और घरों, ढाबों और सूनसान रास्तों में चोरी की घटना को देते हैं। अंजाम कभी घरों के सामने से कार का चक्का चोरी करना, ट्रैक्टरों से बैटरी निकालना या फिर ढाबों के सामने लगे वाहनों से डीजल चोरी करना आएदिन क्षेत्र में इन चोरों दो दी जा रही है।
घटना को अंजाम देने की किस्से सुनने को मिलते रहते है। पीडि़तों की शिकायत थाने तक तो जाती है पर जांच के नाम पर कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जाता जिससे अब क्षेत्रवासी खुद का मजाक बनता देख और रिपोर्ट लिखने का कोई औचित्य नहीं होने से चोरी की घटना की शिकायत लेकर थाना जाना भी छोड़ दिए हैं। छाल थाना क्षेत्र में कई थाना प्रभारी आए और गए पर अबतक इन चार चक्का वाहन चोर गैंग को पकडऩे के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई, जिस वजह से इन चोरों के हौसले काफी बुलंद है आखिर क्या चोर पुलिस से ज्यादा शातिर है जो की अबतक ये पुलिस पकड़ से कोसों दूर है या फिर मामला कुछ ओर ही है।
ढाबा संचालकों के व्यापार में पढ़ रहा प्रभाव
लगातार ढाबों के सामने रात्रि आराम कर रहे वाहनों से डीजल चोरी की घटना सामने आती है जिससे अब वाहन चालक डीजल चोरी होने के डर से छाल थाना क्षेत्र में अपना वाहन ढाबा में भी नहीं रोकते हैं जिससे ढाबा संचालकों के व्यापार में काफी नुकसान हो रहा है। जिससे ढाबा संचालक काफी आक्रोश है अगर कभी डीजल चोर इन ढाबा संचालकों के हत्थे चढ़ते है तो माबलांचिंग जैसे घटना हो सकती है।
रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल
रात को चोरों की गैंग वाहन में आते हैं बड़ी आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देते है और अपने रास्ते चले जाते हैं। नाम नहीं छापने के शर्त में एक ड्राइवर ने बताया कि चोर गैंग हथियार से लैस रहते हैं। वाहन के आकर डीजल चोरी करते है वही अगर उन्हें कुछ बोलते हैं तो मारपीट तक करते हैं जिस वजह से कोई ड्राइवर विरोध तक नहीं करता। अगर रात को बिना नंबरों वाहनों की चेक प्वाइंट लगाकर बीच बीच में चेक किया जाए तो ये गैंग जल्द की पुलिस के हत्थे चढ़ जाएंगे और अगर जल्द ही इनपर काबू नहीं किया गया तो वो दिन दूर नहीं जब डीजल नहीं मिला तो ये लूटपाट को अंजाम दे कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है।