Homeरायगढ़रायगढ़ के नानक बंसल और मुकेश बंसल पर दर्ज हुआ फ्रॉड का...

रायगढ़ के नानक बंसल और मुकेश बंसल पर दर्ज हुआ फ्रॉड का केस, 11 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप : Raigarh ke vyapariyon par FIR

क्रांतिकारी संकेत
[रायगढ़ के व्यापारियों पर एफआईआर (Raigarh ke vyapariyon par FIR)] — ज़मीन की रजिस्ट्री के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सक्ति जिले की बाराद्वार पुलिस ने रायगढ़ जिले के नामी कारोबारी नानक बंसल और उनके रिश्तेदार मुकेश बंसल के खिलाफ 11 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रायगढ़ के गुरुश्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नानक बंसल व मुकेश बंसल ने बलौदाबाजार जिले के भाटापारा निवासी नेमेश प्रताप सिंह समेत अन्य लोगों के साथ जमीन बिक्री का सौदा किया था। बाराद्वार क्षेत्र के छितापड़रिया में 10.032 हेक्टेयर (करीब 17.55 एकड़) खदान योग्य भूमि बेचने का समझौता किया गया था, लेकिन मौके पर वह जमीन केवल 12.50 एकड़ निकली।

भूमि की पहुँच के लिए बताई गई रास्ते की सुविधा भी निजी ज़मीन पर होने की वजह से विवाद में आ गई, जहां रघुवीर सिंह सिसोदियामधुसूदन सिसोदिया ने रास्ता देने से इनकार कर दिया। इसी बीच अप्रैल 2024 में 5 लोगों ने एक करोड़ रुपये की पेशगी दी थी और समय-समय पर मांग पर और भी रकम दी गई। अब तक कुल 11 करोड़ रुपये आरोपी पक्ष को दिए जा चुके हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 34 के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया है कि नानक बंसल और मुकेश बंसल ने एक ही जमीन का सौदा कई लोगों से किया है।

[रायगढ़ में फ्रॉड का मामला (Raigarh mein fraud ka mamla)] — अब देखना यह होगा कि रसूखदारों के खिलाफ पुलिस कितनी तेजी से कार्रवाई करती है। रायगढ़ के सूत्रों की मानें तो अगर स्थानीय स्तर पर भी गहराई से जांच हो तो कई संगीन और चौंकाने वाले मामले सामने आ सकते हैं।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read