Homeरायगढ़जेसीआई रायगढ़ द्वारा निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग सेमीनार आगामी 13 अक्टूबर को

जेसीआई रायगढ़ द्वारा निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग सेमीनार आगामी 13 अक्टूबर को

रायगढ़। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा शहर के बच्चों के लिए नई सौगात दी जा रही है। संस्था का मानना है कि मजबूत कंधों पर ही बड़ी जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं। यदि इन्हें शुरू से ही सही मार्गदर्शन मिले तो क्या पता इन्हीं बच्चों में हमें भविष्य के लिए कोई एपीजे कलाम, कोई सचिन तेंदुलकर, कोई लता मंगेशकर क्या कोई और महान विभूति मिल जाए । इन बच्चों के लिए संस्था द्वारा अनुभवी काउंसलर्स के माध्यम से एक काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन आगामी 13 अक्टूबर रविवार को नगर निगम ऑडिटोरियम रायगढ़ में कराया जा रहा है।

इस सेमिनार के मुख्य अतिथि यूथ आईकॉन एवं रायगढ़ शहर के लोकप्रिय विधायक तथा प्रदेश के वित्त मंत्री माननीय श्री ओपी चौधरी जी रहेंगे । इस सेमिनार में उनके द्वारा भी बच्चों के भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा । इस सेमिनार के लिए मुख्य काउंसलर के रूप में रायपुर के वरिष्ठ काउंसलर श्री अजीत वर्द्धवानकर सर जिनको की काउंसलिंग के क्षेत्र में 30 से भी अधिक वर्षों का अनुभव है एवं उनके कुशल मार्गदर्शन से हजारों बच्चों ने अपने भविष्य की मजबूत नीव रखी है। उनके साथ-साथ नागपुर विदर्भ के जेसीआई उमरेड साइन के फाउंडर प्रेसिडेंट एवं स्केटिंग फील्ड के विख्यात ट्रेनर एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर श्री रविंद्र मिसल जी रहेंगे । इस सेमिनार के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष जेसी दीपक अग्रवाल (जामगांव) एवं कार्यक्रम निदेशक जेसी अमन अग्रवाल द्वारा इस कार्यक्रम की पुरजोर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं । यह सेमिनार सभी के लिए पूरी तरह निशुल्क रहेगा । संस्था के अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल, सचिव जेसी सुमित बट्टीमार एवं आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में संस्था हर दिन एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों का आयोजन कर शहर वासियों के लिए आने को सौगात लेकर आ रही है । भविष्य में भी संस्था द्वारा अनेक प्रकार के समाज उपयोगी कार्यक्रमों की श्रृंखला चलती रहेगी । उक्त जानकारी प्रेस की व्यक्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने दी ।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read