Homeरायगढ़बांझिनपाली में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का किया निशुल्क उपचार

बांझिनपाली में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का किया निशुल्क उपचार

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
रिहैब फाउंडेशन द्वारा डॉ. दीक्षित हेल्थकेयर एवं मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक, रायगढ़ के सहयोग से बांझिनपाली में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. दीक्षित हेल्थकेयर एवं मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक, रायगढ़ की डायरेक्टर डॉ. सृष्टि दीक्षित ने सेवाएं दीं। उन्होंने शिविर में आए मरीजों का निशुल्क उपचार किया और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श दिया।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

रिहैब फाउंडेशन के इस शिविर में डॉ. सृष्टि की भूमिका केवल एक चिकित्सक तक सीमित नहीं थी, बल्कि एक जिम्मेदार संरक्षक व अभिभावक की भूमिका भी उन्होंने निभाई। डॉ. सृष्टि का मानना है कि स्वास्थ्य सेवा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। मरीजों की नब्ज पहचानना, उन्हें इस बात का भरोसा दिलाना कि सब कुछ अच्छा होगा। रायगढ़ में अल्प समय में ही डॉ. सृष्टि ने अपनी सेवा भावना से मरीजों के दिल में एक अलग ही जगह बना ली है। जिस गंभीरता व अपनेपन से वे मरीजों की बात व समस्या सुनती है और उनका उपचार करती है, मरीजों का उन पर विश्वास बढ़ता जा रहा है। शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. मंजूल दीक्षित की सुपुत्री डॉ. सृष्टि भी अपने चिकित्सकीय धर्म के साथ सेवा कार्य को भी आगे बढ़ा रही हैं। रायगढ़ के रामभाठा बस डिपो रोड पर डॉ. दीक्षित हेल्थकेयर एंड मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक में जितने भी मरीज आते हैं, वे पूरी तरह संतुष्ट व स्वस्थ होकर जाते हैं। इस क्लिनिक में शहरवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली आयुर्वेद और होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं मिल रही हैं। बांझिनपाली में आयोजित शिविर में डॉ. सृष्टि (बीएचएमएस, सीएमएसईडी) ने 45 मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया। यह शिविर जरूरतमंद मरीजों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया।  स्थानीय निवासियों ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि ऐसे शिविर उन लोगों के लिए संजीवनी साबित होते हैं, जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। शिविर में निमेष पाण्डेय, आर्यमान गायकवाड़, वर्षा जायसवाल और सपना यादव का विशेष योगदान रहा।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read