Homeरायगढ़बाबाधाम दर्शन के लिए निकले थे दोस्त, तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचला;...

बाबाधाम दर्शन के लिए निकले थे दोस्त, तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचला; दो की मौत, एक घायल – ड्राइवर फरार

रायगढ़। बाबाधाम दर्शन को निकले तीन दोस्तों की यात्रा उस समय काल बन गई, जब रायगढ़ जिले के अमलीभौना बाईपास रोड पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।

घटना रविवार रात करीब 10:15 बजे की है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के रहने वाले जनक साहू (19 वर्ष, नूनपानी), भरत यादव (20 वर्ष) और तोषन चौहान एक बाइक पर सवार होकर कोसमनारा स्थित बाबाधाम के दर्शन के लिए निकले थे। जैसे ही वे अमलीभौना बाईपास के पास पहुंचे, सामने से तेज गति में आ रहे ट्रेलर ने उनकी बाइक को सीधे टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि भरत यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जनक साहू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरे युवक तोषन चौहान को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर भागा, पुलिस कर रही तलाश

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 डायल कर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। जूटमिल थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है। मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

श्रद्धा की यात्रा बनी शोक का कारण

तीनों युवक श्रद्धा भाव से बाबा के दर्शन को निकले थे, लेकिन एक ट्रेलर ड्राइवर की लापरवाही ने उनके परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक नियमों और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की गंभीर ज़रूरत की ओर इशारा करता है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read