
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। छ.ग.राज्य आयुर्वेद यूनानी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा रजिस्ट्रार डॉ.संजय शुक्ला गत दिवस एक दिवसीय रायगढ़ प्रवास पर आए थे। इस दौरान उन्होंने जिला आयुर्वेद कार्यालय रायगढ़ में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी चिकित्सकों को हमेशा सक्रिय रूप से कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने प्रकृति परीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.चन्द्रशेखर गौरहा के मार्गदर्शन में आयुष विभाग रायगढ़ में कार्यरत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्रकृति परीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ.शुक्ला ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ.शुक्ला ने कहा कि रायगढ़ जिले के डॉक्टरों ने निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए प्रकृति परीक्षण में पूरे राज्य में अव्वल स्थान हासिल किए। इस दौरान डॉ.शुक्ला ने जिले में प्रथम स्थान के लिए डॉ.प्रियंका नायक, द्वितीय स्थान के लिए डॉ.अजय नायक एवं तृतीय स्थान के लिए डॉ.कुणाल पटेल को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए।