Homeरायगढ़घरघोड़ा चोरी कांड (Gharghoda Chori Kand) का पुलिस ने किया खुलासा, चार...

घरघोड़ा चोरी कांड (Gharghoda Chori Kand) का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, 8.60 लाख की संपत्ति बरामद

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम छोटे गुमड़ा में बीते एक माह में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल खुलासा कर लिया है। इस घरघोड़ा चोरी कांड (Gharghoda Chori Kand) में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 8.60 लाख रुपये मूल्य की चोरी की संपत्ति जब्त की गई है। इसमें बोर पंप मशीन, चैनलिंग जालीतार और एक बिना नंबर का ट्रैक्टर शामिल है।

पहली वारदात:
21 जून की रात ग्राम छोटे गुमड़ा स्थित सामुदायिक बाड़ी से अज्ञात चोरों ने 5 एचपी की बोर पंप मशीन और चैनलिंग जालीतार चोरी कर ली थी। इस पर प्रार्थी अरविंद पैंकरा ने 24 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर अपराध क्रमांक 165/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत जांच शुरू हुई।

दूसरी वारदात:
20 जुलाई की रात गांव के रोपणी उद्यान से पोल खंभे तोड़कर करीब 410 चैनलिंग जालीतार (कीमत ₹15,000) चोरी कर ली गई। हरि प्रसाद सिदार द्वारा 21 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 189/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम किया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर संदेही निर्मल उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने दोनों वारदातों में संलिप्तता स्वीकार की और अपने साथियों पुष्कर एक्का, शिवा उरांव और सतीष उर्फ बबलू उरांव के नाम भी बताए।

बरामद सामग्री में शामिल है:
5 एचपी बोर पंप मशीन (कीमत ₹45,000)
लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर (बिना नंबर, कीमत ₹8 लाख)
चैनलिंग जालीतार (कीमत ₹15,000)

पुलिस ने इन धाराओं को जोड़ा:
अपराध क्रमांक 165/2025 में धारा 3(5) बीएनएस,
अपराध क्रमांक 189/2025 में धारा 112(1), 3(5) बीएनएस।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
निर्मल उरांव (20 वर्ष), वार्ड 5, घरघोड़ा
शिवा उरांव (19 वर्ष), वार्ड 3, उरांवपारा
सतीष उर्फ बबलू उरांव (21 वर्ष), वार्ड 3, उरांवपारा
पुष्कर एक्का (18 वर्ष 6 माह), वार्ड 3, उरांवपारा

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू, एएसआई नरेंद्र सिदार, प्रधान आरक्षक परसमानी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल व प्रहलाद भगत की विशेष भूमिका रही।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read