Homeरायगढ़रियासत काल से चला आ रहा गौरवशाली परंपरा, गोंडवाना गोंड महासभा का...

रियासत काल से चला आ रहा गौरवशाली परंपरा, गोंडवाना गोंड महासभा का जोत जंवारा देव बाना महायात्रा संपन्न

क्रान्तिकारी संकेत रायगढ़
छत्तीसगढ़ में गोड समाज के लोगों की संख्या लगभग 50 लाख आकी जाती है छत्तीसगढ़ में गोड समाज एकीकरण नियमावली के तहत समाज अपने संवैधानिक अधिकारों एवं जनतांत्रिक अधिकारों के एकजुट हो रहे हैं जिसके तहत समाज के लोग अपने आदिवासी लोक संस्कृति और पुराने संस्कृतियों को आगे लेकर आ रहे है। शुक्रवार 11 अक्टूबर को सुबह 10:बजे राजापारा मोती महल से गोड़ समाज के द्वारा जोत जवारा देव बाना महाजात्रा उत्सव रैली निकाली गई। जिसमें समाज के सैकड़ो लोग पारंपरिक वेशभूषा के साथ जोत जवारा लेकर रैली में शामिल हुए।

रियासत काल से चला आ रहा परंपरा को आगे आगे ले जाते हुए गोंडवाना गोंड महासभा, जिला-रायगढ़ के तत्वाधान में समाज के विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिक राज्यसभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, दयाराम धुर्वे नगर अध्यक्ष, दिजोरी सिदार संगठन मंत्री,रायगढ़ यशपाल नेटी गोंडवाना यूथ सोसायटी, बरन सिंह ठाकुर (जिला संरक्षक, नीलाम्बर कासव नयताम(मुठवाल) एवं मुठवाल भीड़ी संघ जिला-रायगढ़ सहित अन्य कई समाज के पप्रतिनिधियों ने अपने गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप श्री हरुमाझी जी के मंदिर मोती महल से विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर रैली निकालकर सामाजिक एकता का संदेश दिया। रेली मोती महल से गाड़ी चौक सुभाष चौक गौरी शंकर मंदिर होते हुए बेलादुला सामुदायिक भवन में सामाजिक भोज के साथ संपन्न हुआ ।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read