Homeरायगढ़सुशासन तिहार में लोगों की मांग एवं समस्याओं का तेजी से हो...

सुशासन तिहार में लोगों की मांग एवं समस्याओं का तेजी से हो रहा निराकरण

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेशभर में चल रहे सुशासन तिहार-2025 के तहत आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम में धरमजयगढ़ विकासखण्ड के साम्हरसिंघा के चाचा-भतीजा श्री अजरदास महंत एवं रामदास द्वारा प्रस्तुत आवेदन की जांच उपरांत निराकरण करते हुए दोनों को किसान किताब की द्वितीय प्रति प्रदाय किया गया।

श्री रामदास ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा शुरू की गई सुशासन तिहार लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पहले सोचे नहीं थे कि इतना जल्दी निराकरण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जमीन पहले अन्य के नाम पर थी। किसान किताब में अपना नाम नहीं होने के कारण खेती-किसानी में परेशानी हो रही थी। सुशासन तिहार में आवेदन के पश्चात उनके नाम से अब किसान किताब प्राप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि किसान किताब की द्वितीय प्रति मिलने से अब समर्थन मूल्य में धान विक्रय, सोसायटी से खाद लेने एवं खेती-किसानी में अब कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में चल रहे सुशासन तिहार जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासकीय योजनाओं के लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम बन रहा है। 8 अप्रैल से 31 मई 2025 तक तीन चरणों में आयोजित यह अभियान जवाबदेही और जनसंवाद को बढ़ावा दे रहा है, जिसका उद्देश्य शासन को जन-केंद्रित बनाना है। सुशासन तिहार के दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसके बाद तीसरे चरण में 05 मई से 31 मई तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read