
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। शहर में हर वर्ष ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुराम जी की जयंती को बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी ब्राह्मण सेवा समिति और सर्व ब्राह्मण समाज की अभिनव पहल से आगामी 30 अप्रैल को भव्यता के साथ मनाने की तैयारी चल रही है।
मारवाड़ी ब्राम्हण महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रमा शर्मा के विशेष मार्गदर्शन में भगवान परशुराम जयंती की खुशी में समाज की युवतियों, बच्चों व महिलाओं के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन 23 तारीख को सर्वप्रथम समाज के बच्चों व महिलाओं ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना और भगवान परशुराम जी के मधुर भजनों पर मनभावन प्रस्तुति दीं जो हर किसी के लिए खास रहा। इसके पश्चात भगवान परशुराम जी की महा आरती संगीता आनंद शर्मा और टीम द्वारा की गई। इसके पश्चात हौजी प्रोग्राम हुआ जिसमें सभी महिला एवं पुरुष ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया गया। समाज के कार्य में योगदान देने के लिए फोटोग्राफर कमल शर्मा, पत्रकार हरिशंकर गौरहा व समिति के कई सदस्यों को भगवान परशुराम जी का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विजय वीरभान शर्मा व समाज के अनेक महिला व पुरुष सदस्यों की उपस्थिति रही।
उन्होंने बताया कि आगामी 30 अप्रैल को भगवान परशुराम जी की ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में मारवाड़ी ब्राह्मण महिला समिति की सभी सदस्याएं शोभा यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का रात आठ बजे भगवान परशुराम मंदिर के पास स्वागत करेंगी वहीं समिति के विविध कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्याएं अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।