
झोपड़ी में मिला पत्नी और बेटी का जला हुआ शव, फांसी के फंदे से लटका मिला पति
एसपी दिव्यांग पटेल सहित पुलिस टीम पहुंची मौके पर, किया मौके का मुआयना, ग्रामीणों से की पूछताछ
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। जिले के घरघोड़ा ब्लाक के ग्राम कमतरा में तीन लोगों की मौत के बाद सनसनी फैल गई है। इस पूरी घटना में सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि जिस घर में मां-बेटी की जली हुई लाश मिली है वह घर पूरी तरह आग में जल चुका था और पास के ही एक पेड़ पर एक युवक की फांसी पर लटकती हुई लाश मिली हैं।
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कमतरा गांव में एक ही परिवार के तीनों लोगों की लाश मिली है। मां और बेटी का झोपड़ी में जला हुआ शव मिला। वहीं, एक शख्स सुरेश कुमार फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

कमतरा गांव में शुक्रवार की सुबह तीन लोगों की मौत के बाद सनसनी फैल गई है। इस पूरी घटना में सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि जिस घर में मां और बेटी की जली हुई लाश मिली है, वह घर पूरी तरह आग में जल चुका था और घर के पास ही एक पेड़ में युवक की फांसी पर लटकती हुई लाश मिली है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पूरी घटना गुरुवार रात की है। शुक्रवार सुबह जब पुलिस गांव पहुंची, तब घर पूरी तरह जला हुआ था। घर में चांदनी गुप्ता और उसकी बेटी आकांक्षा गुप्ता की जली हुई लाश बरामद की गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बड़ी घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी सुबह से ही कमतरा गांव में डटे रहे। एसपी दिव्यांग पटेल, धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी सहित पुलिस की पूरी टीम मौके पर पर मौजूद रही। पुलिस की जाँच के बाद आगे के तथ्य सामने आयेंगे।
शराब को लेकर पति-पत्नी में होता था विवाद
पुलिस के सूत्रों की माने तो सुरेश और चांदनी के बीच शराब पीने को लेकर हमेशा से विवाद होता रहा था। इसी कारण चांदनी अपने मायके गई थी। बुधवार को सुरेश ने उसे कमतरा वापस लाया और उसके अगले ही दिन दोनों के बीच फिर से शराब को लेकर विवाद शुरू हो गया। रात को शराब के नशे में ही खाना देने के नाम पर शुरू हुआ विवाद का दुखद अंत हुआ। नशे में चूर सुरेश ने अपनी पत्नी और बेटी को आग के हवाले कर खुद फंदे पर लटक गया। आग भीषण इसलिये हुई कि सुरेश के पास काफी मात्रा में पेट्रोल था और वह पेट्रोल भी गांव के लोगों को बेचता था।
तीन साल पहले हुई थी शादी
विदित हो कि तीन साल पहले सुरेश का बायसी धरमजयगढ़ की चांदनी से रीति-रिवाजों से विवाह हुआ था। डेढ़ साल पहले उनके घर आकांक्षा का जन्म हुआ। तीनों साथ में कमतरा में साथ रहते थे। कुछ दिन पहले तक सुरेश घरघोड़ा में सुविधा केन्द्र चला रहा था उसके बाद हाल में ही उसने अपने घर पर एक छोटी सी दुकान खोल रखी थी जहां वह पान मसाला और पेट्रोल बेचा करता था। इसी घरनुमा दुकान के सामने दो नये दुकान भी का सुरेश निर्माण करवा रहा था। चांदनी के पिता शिव अग्रवाल ने बताया कि उनकी बेटी अपने ससुराल में हंसी-खुशी से रह रही थी। बेटी दामाद में कोई अनबन नहीं होती थी। बुधवार को दामाद सुरेश हमारे यहां आकर बेटी को अपने घर ले गया बीच में हमें अपने निर्माणाधीन दुकान को भी दिखाया था।
माँ-बेटी के जलने पर पड़ोसियों को नहीं हुआ आभास
घटनास्थल से एक ओर सुरेश की माँ का घर है और उसके बाद कोई घर नहीं है। वहीं दूसरी ओर कुछ दूरी पर गांव शुरू होता है। घटना बीती रात 9 से 10 के बीच की बताई जा रही है। जैसा कि लडक़े की माँ और लडक़ी के पिता इस पूरे घटनाक्रम को हादसा बता रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि पड़ोसियों को आगजनी के बारे में जानकारी नहीं थी। आग में झुलसने के बाद मां-बेटी की चीख-पुकार किसी ने भी नहीं सुनी। सुबह जब माँ-बेटी के शव को देखा तो सभी हैरान थे। महिला के शव की खोपड़ी तक जल चुकी थी। इससे आग की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
खाने को लेकर हुआ था विवाद
सुरेश की माँ का घर बगल में ही है उसकी बूढ़ी आंखें रो-रोकर सूख चुकी हैं उसका सब कुछ छिन गया, वह अपनी याददाश्त से घटना को बताती है कि खाना मांगा बेटा और फिर खाना खाया कि नहीं पर अचानक से आग लग गई। सुरेश ने कोशिश की आग बुझाने की पर जलने के बाद वह घर से जो निकला अभी तक वापस नहीं आया। लेकिन वहां मौजूद एक नाबालिग जो चांदनी का भाई था ने कहा कि उसके दीदी-जीजा जी में लड़ाई होती थी दोनों की नहीं पटती थी। विवाद होता रहता था। एक पड़ोसी ने भी बताया कि सुरेश को शराब की लत लग गई थी जिसके कारण उसका अपनी पत्नी से विवाद होता रहता था। गुरूवार को भी सुरेश ने नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया होगा।
क्या कहते हैं धरमजयगढ़ एसडीओपी
बीती रात दोनों के बीच खाने को लेकर एक बार फिर से विवाद हुआ जिसके बाद सुरेश ने शराब के नशे में पत्नी और बच्ची को आग के हवाले कर दिया और फिर खुदकुशी कर ली। अब उनके परिजन हादसा क्यों बता रहे हैं इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस की जाँच में हत्या के बाद खुदकुशी सामने आई है। हम और भी पहलूओं पर जाँच कर रहे हैं।
-सिद्धांत तिवारी आईपीएस,
एसडीओपी धरमजयगढ़