Homeरायगढ़Honda Showroom Chori : होंडा शोरूम से ₹3.72 लाख की चोरी, कर्मचारी...

Honda Showroom Chori : होंडा शोरूम से ₹3.72 लाख की चोरी, कर्मचारी गिरफ्तार

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
रायगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र में स्थित शारदा होंडा शोरूम में 3.72 लाख रुपये की नगद चोरी (Honda Showroom Chori) के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जांच शुरू होते ही कुछ ही दिनों में आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से 3.52 लाख रुपये नकद और चोरी में प्रयुक्त हीरो होंडा बाइक भी बरामद की गई है।

शिकायत और FIR की शुरुआत
14 जुलाई को प्रार्थी पंकज अग्रवाल, निवासी चैतन्य नगर, रायगढ़ ने थाना जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 जुलाई की रात, शारदा होंडा शोरूम के ऑफिस से ₹3,72,570 नकद चोरी हो गई है। रकम एक लॉकर में रखी गई थी, जिसे चोर पूरा उठा ले गया। पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 247/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

सीसीटीवी और स्टाफ की पूछताछ से मिला सुराग
एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन और थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और शोरूम स्टाफ से पूछताछ की। इस दौरान संदेह कर्मचारी दिनेश साहू पर गया, जो चोरी के बाद से ड्यूटी पर नहीं आया था और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था। उसकी गतिविधियों पर नजर रखने मुखबिर तैनात किए गए।

गिरफ्तारी और बरामदगी
23 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ग्राम कोतरलिया में छिपा है। दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दिनेश साहू पिता बलराम साहू (40 वर्ष) ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि कुछ रकम खर्च कर चुका है, लेकिन शेष रकम को लॉकर समेत अपने घर के बाड़ी में छिपा कर रखा था।
पुलिस ने आरोपी के मेमोरण्डम पर:
हीरो होंडा सीडी डॉन बाइक (कीमत ₹30,000)
₹3,52,240 नकद राशि बरामद कर लिए हैं।

इस चोरी की गुत्थी को सुलझाने में थाना प्रभारी प्रशांत राव, प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ, शशि भूषण साहू, सुशील यादव और नरेश रजक की सराहनीय भूमिका रही। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read