Homeरायगढ़अवैध शराब : पूंजीपथरा पुलिस की गेरवानी और अमरजीत ढाबा में छापेमारी,...

अवैध शराब : पूंजीपथरा पुलिस की गेरवानी और अमरजीत ढाबा में छापेमारी, दो गिरफ्तार

आरोपियों 10.44 लीटर महुआ और 30 पाव अंग्रेजी शराब बरामद

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कल प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर के नेतृत्व में पूंजीपथरा क्षेत्र में निरीक्षक राकेश मिश्रा और पूंजीपथरा थाने की टीम ने गेरवानी में दो स्थानों पर शराब रेड कार्रवाई की। ग्राम गेरवानी के लोहरापारा और अमरजीत ढाबा में छापेमारी करते हुए 10.44 लीटर महुआ शराब और 30 पाव अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

लोहरापारा में कार्रवाई
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने लोहरापारा निवासी कृष्णा सिंह (58 वर्ष) के घर छापा मारा। आरोपी आंगन में छिपाकर रखे गए 58 पन्नी पाउच (प्रत्येक में 180 ml महुआ शराब) कुल 10.44 लीटर और बिक्री से प्राप्त 170 रुपये बरामद किए गए। कृष्णा सिंह ने अवैध शराब बिक्री की बात स्वीकार की।
अमरजीत ढाबा में दबिश
दूसरी छापेमारी अमरजीत ढाबा में की गई, जहां ढाबा संचालक गुरूप्रीत सिंह (28 वर्ष) से पूछताछ के बाद उसके ढाबे के पीछे छिपाकर रखे गए 30 पाव जम्मू व्हिस्की (कीमत 3,900 रुपये) बरामद हुए। गुरूप्रीत ने भी अवैध शराब बिक्री की बात कबूली। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना पूंजीपथरा में अप. क्र. 02 और 03/2025 के तहत धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, विजय एक्का, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, विनीत तिर्की, लाजरूस मिंज, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, विक्रम कुजूर, नरेन्द्र कुमार पैंकरा, निर्दोष लकड़ा और उमाशंकर भगत ने अहम भूमिका निभाई। पूंजीपथरा पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि अवैध शराब के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read